Zindagi Main Hamesha Yaad Rakhna!!

Zindagi Main Hamesha Yaad Rakhna Quotes in Hindi
Zindagi Main Hamesha Yaad Rakhna Quotes in Hindi

क्रोध में हो तो जवाब ना दो,
बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों
और
दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करों..!!

Krodh Mein Ho To Jawab Na Do
Bahut Khush Ho To Kabhi Wada Na Karo!
Aur Dukhi Man Ho To Koi Faisla Na Karo…!!


क्रोध बुद्धि भ्रष्ट करे, अंधियारे की ओर ले जाये,
सोचन शक्ति शीण करे, सारे गलत काम करवाये।


क्रोध हो तो शिव के जैसा वरना ना हो..😡
और प्रेम हो तो कृष्ण जैसा वरना ना हो !!😍


काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार
बँधे रहेंगे तो करेंगे चीत्कार


मैं अल्हड़ हूँ, किन्तु हवा नही ।
मैं फैली हूँ, हूँ आसमॉं नही ।
मैं जीवन हूँ, किन्तु जल नहीं ।
मैं ठहरती नही, हूँ पल नही ।
मैं पोषक हूँ, किन्तु धरती नही ।
ये दुनिया मेरे चक्र बिन बढ़ती नही ।
मैं पुष्प हूँ, सजावट का सामान नही ।
मैं हूँ अद्वितीय, है मुझे अभिमान नही ।
मैं क्रोध मैं ज्वाला हूँ, मैं अखण्ड प्रेमधारी ।
मैं सक्षम हूँ, नही रही बेचारी, हाँ हूँ मैं नारी ।


एक मीठी मुस्कान,
क्रोध का काम तमाम


😤क्रोध (Anger)👿
👇
मन मुताबिक कुछ ना होने पर,
होने वाली व्यक्त/अव्यक्त प्रतिक्रिया।


काम, क्रोध
इर्ष्या, द्वेष
छ्ल ,प्रपंच
इश्क,मुश्क
प्रीत, रीत
अनुराग, मोह
आकर्षण, विकर्षण
सब इस सर्द मौसम में
बन गये हैं रजाई की लुगाई !
तू भी आजा अब ऐ हरजाई
सही नहीं जाती अब ये जुदाई!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top