Read Very Comedically Humorous Jokes, Quotes, Thoughts in Hindi For Friends and Family in Hindi. You Can Download This Images Free and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे
और शाम को वापस आते वक्त भी
वही कुत्ता सोता हुए दिखे…
तो समझ जाना जिंदगी कुत्ते से बदतर है!

जिम्मेदारी वाला जवाब चाहिए..
बीबी के पांव दबाना, मोहब्बत है या गुलामी!

भंवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया राजकुँवर..
उपरोक्त गाने से कवि का तात्पर्य हैं कि
ये वाली भी गई हाथ से!
इयरफोन लगाने के बाद
ऐसा लगता है कि….
जैसे सब मुझे ही बुला रहे है!

यदि आपको आधी छींक आकर रुक जाए,
तो समझ लो किसी को आपकी याद तो आई
पर फिर उसने सोचा भाड़ में जाए!
मेहमान के जाते ही उनका दिया हुआ नोट
बच्चो से छीन लेना ये भी एक प्रकार का घोटाला है!

बीबी से उस वक्त तक ही लड़ना चाहिए
जब तक वो ये न बोल दे
“अब मेरा मुँह मत खुलवाओं”
इसके बाद की बहस काफी नुकसानदेह होती है।

कोई भी फ्रेंड
उतना बेस्ट फ्रेंड नहीं होता,
जितना जबरदस्ती
निबंध में लिखवाया जाता है!

कल डॉक्टर ने
चाय छोड़ने को बोला,
मैंने आज डॉक्टर को ही छोड़ दिया!

यदि कोई लड़की आपके प्यार को
नकार दे तो समझ लेना कि कोई और लड़की
आपको भगवान से मांग चुकी हैं
क्या है ना कि ऐसा सोचने से
बेइज्जती कम महसूस होती है!
कहते है आदमी गलती करके ही सिखता है,
ध्यान दीजिए सिर्फ आदमी “औरते” नही!

दरवाजा खोलते ही…
लड़की:- परसों मेरी शादी है,
अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस ?!!
लड़का:- टेंट लगाने का आर्डर हमको ही मिला है !!
काम धंधा भी छोड़ दें क्या ?
अगर लड़कियां मुझे ऐसे ही ब्लॉक करतीं रही
तो एक दिन मैं ब्लॉक प्रमुख बन जाऊंगा!

शादी के अलावा ट्रैन में
RAC ही एक ऐसा बंधन है
जिसमें दो अजनबी
साथ निभाने को मज़बूर होते है!
एक बात पूछनी थी!
अगर इतिहास” गवाह” है,
तो भूगोल क्या है!
Also Read This
नहाने की हिम्मत नही है! Thandi Par Chutkule Winter Jokes in Hindi