
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूंछा चिड़िया से… कैसे बना आश्यिाना?
बोली-
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना होता है!
Yun He Nahi Milti Rahi Ko Manzil,
Ek Junoon Sa Dil Main Jagana Hota Hai
Puncha Chidiya Se… Kaise Bana Asiyana?
Booli-
Bharni Padti Hai Udaan Bar Bar,
Tinka Tinka Uthana Hota Hai!

जो प्रयास करना नहीं जानते,
उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है!

जैसे ज्यादा चार्जिंग मोबाईल को
बिगाड़ सकती है
उसी तरह से ज्यादा आराम आपकी
जिंदगी बिगाड़ सकता है!

लोगों की निंदा से परेशान होकर,
अपना रास्ता मत बदलना
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं
साहस से मिलती है!

हर कोशिश से सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण
कोशिश जरूर होती है!
Also Read This
दस प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में! Motivational Quotes in Hindi