
एक बार अकबर ने बीरबल से कुछ ऐसा लिखने को कहा
जिसे खुशी में पढ़ो तो गम हो और गम में पढ़ो तो खुशी हो
तब बीरबल ने लिखाः-
‘‘ये वक्त भी गुजर जायेगा’’
Ek Bar Akbar Ne Birbal Se Kuch Aisa
Likhne Ko Kaha Jise Khushi Me Padho To
Gam Ho Aur Gam Mein Padho To Khushi Ho
Tab Birbal Ne Likha:-
“Ye Waqt Bhi Guzar Jayega”
खुश रहना सीखिए…
जिंदगी हमे कभी आसान नही लगेगी,
ये एक यात्रा की तरह है जो निरन्तर चलती रहेगी
और इसकी मंजिल एक ही है और वो है मौत…
दिन कैसा भी हो आप कैसे भी रहे पर खुश रहना सीखिए,
हम हर दिन ऐसे व्यर्थ नही कर सकते…
जिंदगी चलती रहेगी इतनी जल्दी नही रुकेगी
फिर आप क्यो खुद को रोकना चाहते हैं
जो दिल कर रहा है उसे करना सीखिए अपने
आप मे खुशी की तलाश कीजिए न कि किसी
दूसरे में आप पूरी जिंदगी दूसरे पर निर्भर नही रह सकते
आपको खुद के कामो से खुश रहना सीखना पड़ेगा
बेहतर होगा की कृत्रिम दुनिया से बाहर
आकर प्राकृतिक दुनिया मे जीना पसन्द कीजिए…
खैर जो भी हो आप कोई भी खुद का तरीका अपना लीजिए…
बस खुश रहना सीखिए…