Galti Mistake Quotes in Hindi Suvichar With Images,
कोई व्यक्ति…
एक बार गलती करें तो – कोई बात नहीं!!
दो बार गलती करें तो – होता है, इंसान है!!
तीसरी बार गलती करें तो – इनसे दूर ही रहना!!
क्योकि ये उसकी गलती नहीं आदत है!
Koi Vyakti…
Ek Bar Galti Kare To – Koi Baat Nahi…
Do Bar Galti Kare To – Hota Hai, Insaan Hai!!
Tisri Bar Galti Kare To – Inse Door He Rahna!!
Kyun Ki Ye Uski Galti Nahi Adat Hai…!!
गलती पर गलती किए जाता हूँ मैं
अपनी गलती पर पछताता हूँ मै
रोज सोचता हूँ नई गलती न करूं मैं
फिर नई गलती किए जाता हूँ मैं।
जान- जान कहकर, उसने हमारी ही जान ले ली,
शायद गलती, हमारी ही थी।
जो उन्हें अपनी जान, हद से ज्यादा ही दे दी।।
तोहमतें दी हज़ार पर सुनी ना मेरी पुकार
बेपरवाह मोहब्बत पर ज़रा सा इख़्तियार
मैं उसका कभी भी हो नहीं पाया तो क्या
उसके इश़्क का नश़ा मेरे दिल में है बेश़ुमार
मेरी आवारगी, मेरी दीवानगी कहो ग़म नहीं
निकाल ही नहीं पाया दिल से उसका ख़ुमार
दुनिया भर की मुझे रुसवाई मिली सह लिया
करता रहूँगा तुझपर मैं अपनी ये जाँ निसार
अब सारी ग़लतियाँ मेरी हैं ये मान लिया मैंने
कर भी दे तू अब अपने इस प्यार का इज़हार
तेरी सभी श़िकायतें दिल से सुनेगा “आरिफ़”
कर तो सही कभी खुश़ी से तू सबका इक़रार
“कोरा काग़ज़” ही सही तेरा तलबगार हूँ मैं
मेरी नहीं तो मेरी कलम की सुन ले तू पुकार
(तोहमत = झूठा आरोप
इख़्तियार = काबू, नियंत्रण
इज़हार = गवाही, प्रकट करना
इक़रार = स्वीकार करना, वचन
तलबगार = माँगने वाला)
जाने क्या गुस्ताखी हुई हमसे
जो आज तक ना पता लगा हमें
जाने किस बात की सज़ा मिली हमें
आज भी अगर सोचती हूँ तुम्हारे बारे में
तो तुमसे ज्यादा उस गलती के बारे में सोचती हूँ मैं
जो जाने अनजाने शायद हुई होगी
आज भी हर शाम तुम्हारी सोच से गुजरती है
जो हमारी होकर भी हमारी नही होती।
बहुत तकलीफ हुई इस दिल को
जब तुम मुँह फेर पलको को झुका
दिल मे कशमकश की गठरी लिए
तुम पास से गुज़र गए।।।