ये बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…!!
Ye Baat Hawaon Ko Bataye Rakhna,
Roshni Hogi Chiragon Ko Jalaye Rakhna,
Lahu Dekar Jiski Hifajat Humne Ki…
Aise TIRANGE Ko Sada Dil Main Basaye Rakhna!!
Happy Indian Independence Day…!!
कर ना सके जो गांधी नेहरू वो कर के हमे दिखाना होगा,
सो गए भगत जो वर्षों पहले वो इनक्लाब लाना होगा
बहुत हुआ अब अहिंसावादी माँग रही है खून आजादी
जंग लगी इन तलवारों में अब धार पर धार चढ़ाना होगा
बदला लेंगे बदला लेंगे ये वादा हद से पर गया
दो कौड़ी का लब्जजिहादी पीछे से गोली मार गया
धिक्कारती – धिक्कारती, धिक्कारती मां भारती
सर काट कर करो स्वागत, बमों से करो आरती
हमने प्यार से पुकारा तुमने पीठ छूरा मारा।
बस इतनी सी बात का मलाल ज्यादा है।
छू भी ना सकोगे तुम तिरंगे की शान को,
तुम्हारे पास गोलियां है कम,इधर मां के लाल ज्यादा है॥
हटा बंदिशें तू कर फ़तेह ये आसमान ले,
तू रूप है हर जीत का बस अगर तू ठान ले,
पंख टूटें तो क्या, तू हौसलों से फ़िर नई उड़ान ले,
ये वतन तेरा, तू इस वतन की कर्जदार है,
तू केशरी दहाड़ के ये सारा हिंदुस्तान ले ।।
आया है आज त्यौहार वैशाखी का,🌾
गेहूं 🌾हुआ लाल प्यार खेतवासी का।🌾
थोड़ा याद कर लो जलियावाला बाग भी,
हुआ आज के दिन, नरसहार🔫 मेरे देशवासी का
घर पर रहकर मनायो आज त्यौहार वैशाखी का।🌾