Yadi Aap Sahi Hai To… Gussa Hindi Quotes

Satya Anmol Vachan Gussa Quotes in Hindi Images
Satya Anmol Vachan Gussa Quotes in Hindi Images

यदि आप सही है तो…
आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं…!!
और यदि आप गलत है तो…
आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं…!!

Yadi Aap Sahi Hai To…
Aapko Gussa Hone Ki Jarurt Nahi…!!
Aur Yadi Aap Galat hai To…
Aapko Gussa Hone Ka Koi Haq Nahi…!! ~ Gussa Quotes in Hindi


Best True Krodh Anger Quotes in Hindi With Image Status
Best True Krodh Anger Quotes in Hindi With Image Status

क्रोध में भी शब्दों का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि
कल जब गुस्सा उतरे तो खुद ही की नज़रों में
शर्मिंदा न होना पड़े


परमात्मा के याद की
ज्वाला स्वरूप योगाग्नि में,
कामाग्नी, क्रोधाग्नि जैसे विकार
भस्म हो जाते हैं..
और,…
आत्मा परिशुद्ध कंचन बन जाता है…


भले ही कोई पढ़ता नहीं, लिखा तेरा
कभी इस पर भी क्रोध नहीं, दिखा तेरा
जहा लोगो के वजूद तक बेकाऊ निकले
हैरान हूं के अब भी ईमान नहीं, बिका तेरा।


अंध घटाटोप है,
बढ़ रहा प्रकोप है,,
द्वन्द,झूठ,दोष है,
शासनों से रोष है,
सावधान! खुल रहे,
मौन के जो कोष हैं।।
लहूलुहान आस है,
जवाब किसके पास है,
युवा का अश्वमेध है,
क्रांति का प्रयास है,
इस महान यज्ञ में,
तू आहुति हम हाथ हैं,
बहुत हुआ बहुत हुआ,
अब तो सर्वनाश है।।
हुंकार,दम्भ,जोश है,
हिम्मतें हैं,होश है,
बागी,सरफ़रोश हैं
भगत है,चंद्र बोस हैं,
सुरमा पटक दिए,
तो कौनसा तू तोप है,
काल का क्या खौफ है??
जो संग आशुतोष है,
जो संग आशुतोष है।।


हाँ मैं क्रोध हूँ हर इंसान में रहता हूँ
कहीं कम तो कही ज्यादा बहता हूँ
किसी के अंदर उठता हूँ पानी के बुलबुले सा
फिर बुलबुले की तरह शांत हो जाता हूँ
तुमने देखा तो होगा पानी मे उठता हुआ बुलबुला
कभी मैं समुदंर में उन लहरों सा उठता हूँ
जिन्हें रोक नही पाता कोई भी वेग
तहस नहस सी हो जाती है जिंदगियां
हाँ मैं क्रोध हूँ हर इंसान में रहता हूँ
कहीँ काम तो कहीँ ज़्यादा बहता हूँ
डॉ मंजू जुनेजा


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top