Get Latest Funny Winter Season Chutkule, Thand Ka Mausam Funny Jokes in Hindi With Images for Facebook, Whatsapp Status Update

सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है! 😂

ठंड इतनी पड़ रही है कि
कोई हाय भी बोलता है तो
चाय सुनाई देता है !!

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है
पर नहाने की हिम्मत नही है! 😂
ये तारे वारे बाद में तोड़ के लाओ
आज ठंड बहुत है, पहले ज़रा चाय तो पिलाओ।

आखिर अब वो समय नजदीक आ रहा है जब हम
सुबह उठ के जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला करते है की..
आज नहाना चाहिए या नहीं! 😂😀
HAPPY WINTER
पूरी दुनिया नफरतों मै जल रही है…..
फ़िर भी ना जाने..
इतनी ठंड क्यों पड रही है….!😊
😅🙏🏻😜😂
आने वाली कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला:
नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला भी नहाया हुआ माना जायेगा! 😂😃
ठंड बहुत है.कोई ज्ञान नहीं बांटेगा,
जिसको बांटनी है चाय बांटो..!
बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है! 😂😃

आज का विचार
इंसान को जितनी चादर हो उतने ही पैर
पसारने चाहिए नहीं तो ठंडी लगती है भाई!!! 😂😃