
एक सरकारी दफ्तर के बोर्ड पर लिखा था:
कृपया शोर ना करें किसी ने उसके नीचे लिख दिया,
“वरना हम जाग जायेंगे!”

मोहब्बत इतनी अंधी होनी चाहिए,
कि प्रेमिका की नाक भी बह रही हो तो,
ऐसा लगे कि नथुनी में हीरा चमक रहा है!
वो भी कोहिनूर का!

जब हम वाटर प्यूरीफायर लगाने के काबिल हुए तो
इन अमीरों ने एयर प्यूरीफायर
लगाना चालू कर दिया!

कोई बताएगा
फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते-लड़ते Hero Heroine
उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है,
आज मम्मी ने फेंकर मारा तो
मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था!

भगवान ने सब सोच समझकर बनाया है!
अब देखो कान इतने बाहर ना निकले होते तो,
चश्मा क्या किल ठोक कर लगाते।
प्रभु आपकी लीला धन्य हो!

“खाना रख दिया है ठूंस लो”
ये बताइये कि उपरोक्त वाक्य के अनुसार
शादी को कितने साल हो गए हैं?

हमारे देश में आधा से ज़्यादा रिश्ते तो
उधार दिए हुए पैसे
वापस माँगने में ही टूट जाते हैं!

बेटा:- पापा मुझे मोटरसाइकिल दिला दो!
पिताजीः- भगवान जी ने टाँगे किस लिए दी है ?
बेटा:- एक टांग किक मारने के लिए,
दूसरी गियर डालने के लिए!
दे थप्पड़.. दे थप्पड़..!

आज के जमाने में
कोई भी समाज सेवा तब तक पूरी नहीं होती
जब तक उसका फोटो
फेसबक पर ना डल जाये!

संविधान में डिप्टी सीएम का कोई पद नहीं है
ये साईकिल के डन्डे पर लगने वाली वो सीट है,
जिस पर रोने वाले बच्चे को बिठाया जाता है!
Also Read This
जिंदगी कुत्ते से बदतर है! Funny Thoughts Quotes Jokes in Hindi
नहाने की हिम्मत नही है! Thandi Par Chutkule Winter Jokes in Hindi