
वक्त निकालकर मुस्कुराते रहो
जिन्दगी कब देती है बार-बार मौका,
मौका ढून्ढो और खिलखिलाते रहो…
Waqt Nikalkar Muskurate Raho
Zindagi Kab Deti Hai Bar Bar Mauka,
Mauka Dundo Aur Khilkhilate Raho….
आंखों पर चश्मा और लम्बे खुले बाल
प्यारी सी मुस्कान लगती है बड़ी कमाल
कुछ बरसों में ही उतर जाएगी ये खाल
पर रूह चमकती रहेगी तेरी सालों साल
दर्द को सहना कभी – कभी आसान सा हो जाता है
पर हर दम चेहरे पे झूठी! मुस्कान बनाये रखना
यकीन मानो बेहद मुश्किल है ।
जब “पाँच सेकंड” की
“मुस्कान से फोटो”
अच्छी आ सकती है,,
तो “हमेशा मुस्कुराने” से
“ज़िंदगी” अच्छी क्यों नही हो सकती..!!
हमेशा “मुस्कराते” रहिये..
मोहब्बत मे
बेवज़ह पानी मे पत्थर फेंकता रहा,
नींद तो आयी नहीं पूरी रात
तेरे चेहरे की मुस्कान देखता रहा।