Waqt Ke Sath Badal Jaye…!!

Vishwas Waqt Quotes in Hindi for Facebook
Vishwas Waqt Quotes in Hindi for Facebook

उनका विश्वास मत करो जिनकी भावनाऐं वक्त के साथ बदल जाऐं
विश्वास उनका करों जिनकी भावनाऐं
वैसी ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐं…!!

Unka Vishwas Mat Karo Jinki Bhavnaye
Waqt Ke Sath Badal Jaye…
Vishwas Unka Karo Jinki Bhavnaye Waise He
Rahe Jab Aapka Waqt Badal Jaye….!!


Jismo Ke Bhokhe Hai Sab True Love Quotes in Hindi
Jismo Ke Bhokhe Hai Sab True Love Quotes in Hindi

ये उम्मीद नही मेरा विश्वास है
की तुम्हारा साथ आज है और आगे भी रहेगा
हो चाहे वक़्त कितना भी बुरा
हो चाहे परस्थितियां कितनी भी विपरीत
मगर हम हर हालात में साथ है
मिलकर ज़िन्दगी की सीढ़ियों को
पार कर मंजिल तक पहुंच जाएंगे
हमारे रिश्ते की बुनियाद विश्वास ही है
जो तुम पर आज है और आगे भी रहेगा।


वो मज़हब नहीं सिखाता
यूँ जिस्म ज़ार ज़ार करना
क्यूँ उन बुज़दिलो ने चाहा
मज़हब से इंसानियत का इमान मिटाना


झूठ की इस दुनियां में
सच पर अब विश्वास नहीं
जिस्मो के भूखे है सब
रूह की किसी को प्यास नहीं।

Jhoot Ki is Duniya Mein
Sach Par Ab Vishwas Nahi,
Jismo Ke Bhokhe Hai Sab,
Ruh Ki Kisi Ko Pyas Nahi


अपनी अपनी मौत का सफ़र तय कर रहे हैं
जब भी कभी हम गिलास में मय भर रहे हैं
पता हम सबको हैं नुकसान इसको पीने के
फ़िर दो बूँद नीचे छिड़क कर जय कर रहे हैं
ज़िन्दगी किस काम के लिए मिली ये भूलकर
श़राब और नश़े की हम इसमें लय भर रहे हैं
अच्छे बुरे की अहमियत हमनें नहीं समझी
बेवजह झगड़ों में हम बर्बाद समय कर रहे हैं
ज़िन्दगी मुश्किल नहीं मेरा यक़ीन करो लोगों
मोहब्बत से सबके दिलों में आशय कर रहे हैं
सबको जीने का बराबर का हक़ है “आरिफ़”
कुछ लोग उनकी ज़िन्दगी में भय भर रहे हैं
हर कोई “कोरा काग़ज़” नहीं दुनिया में अब
कलम भी बहुत को अब अभय कर रहे हैं


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top