
वक्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ पर
अपनों का पता चलता है वक्त के साथ!!
Waqt Ka Pata Nahi Chalta Apnon Ke Sath
Par…
Apnon Ka Pata Chalta Hai Waqt Ke Sath…!!
वो वक़्त ही क्या,
जिस वक़्त से तुम
वक़्त ना निकाल पाओ।।
वक़्त जिन पर ख़र्च रहे हो,
वो वक़्त पर साथ रहेंगे न?
साथ रहता नहीं उम्र भर कोई भी
न करो किसी के लिए इंतजार कभी
लौटकर तो न आता वक्त भी कभी
बीत गयीं जो बातें उनके लिए क्यों
आगे की खुशियों को कुर्बान करना
है नहीं जरूरी जिसकी जिंदगी में तू
उसके लिए क्यों हरपल खुदको सजा देना
मत हो मायूस तू सब्र कर
वक़्त तुझे भी तेरा तख्त दिलाएगा
और आज जो हस रहा है तुझे झुकते देख
कल पेट के लिए वो भी सर झुकायेगा
भागा नहीं हूं किसी नाकामी से,
बिखरा हूं ज़रा वक्त लगेगा सिमटने में।
वक्त ठहरता नहीं है,
बदलता जरूर है।
तेरे जाने के बाद वक्त जैसे थम सा गया..😞😦
वो तो बाद में पता चला कि
मेरी घड़ी का सेल खत्म हो गया है😝🤣