Waqt Jaisa Bhi Ho Accha Ya Bura!!

Acha Aur Bura Time Waqt Quotes in Hindi
Acha Aur Bura Time Waqt Quotes in Hindi

वक्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर है
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा
गलत मत करो कि बुरे वक्त में
लोग आपका साथ छोड़ दें…!!

Waqt Jaisa Bhi Ho Accha Ya Bura
Badalna Jarur Hai
Isliye Acche Waqt Main Kuch Aisa
Galat Mat Karo Ki Bure Waqt Main
Log Apka Sath Chhod Dein….!!


” कभी घमंड मत करना
खुद के ऊपर “🚫
“वक़्त सबका आता हैं”⏳
” वक़्त सबका आता”
“आज पशू 🐘🐕पक्षि खुले में घूम रहे है
और हम कैद है🕊️🐦🐤
# ये ता वक़्त वक़्त का बात है जनाब “..


वो वक़्त ही सही था
जब तक उन्हें पता नहीं था
जब पता चल गया तो
उनके पास ही वक़्त नहीं था


सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।।


छोड़ दिया मैंने किसी के पीछे चलना..
वक़्त ने कहा आजा चल तुझे लोगों की पहचान कराता हूँ..


ख़ता तो यहीं थी हमारी की
हम उनसे उनका किमती वक्त मांग बैठ़े..!!!


ऐ-वक़्त तू लाख कोशिश करले मुझे हराने की
लगा दे पूरी ताकत मुझे सता सकता है तो सताने की
क्योंकि अब मैं रूकने वाली नहीं हूँ
टूट कर तेरे आगे झुकने वाली नहीं हूँ
अब मेने भी एक जिद्द ठानी है
तेरी एक-एक seconds में करोड़ों ही कमाने हैं!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top