वो पगली समझती है के
उसने मेरा दिल तोड़ दिया,
वो नहीं जानती, वही दर्द बयां करके
हमने यहाॅं लाखों का दिल जीत लिया!
Wo Pagli Samjhti Hai Ke,
Usne Mera Dil Tod Diya,
Wo Nahi Janti, Wahi Dard Bayan Karke
Hamne Yahan Lakho Ka Dil Jeet Liya!
तुम पर भी यकीन है,
और
मौत पर भी एतबार है,
देखते हैं, पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है!
हसरतें तेरी आँखों से जुड़ी हुई हैं,
तेरे बिना हर ख्वाब भी अधूरा सा लगता है!
तुम्हारे बाद मेरा कौन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दिए तुझे पाने की जिद में!
टूटकर आज बिखर जाने दे हमको,
गहरी दरिया में ऊतर जाने दे हमको,
दर्द के कांटे चुभते है रोज रातों को,
आज ये फैंसला कर जाने दे हमको!
ज़ख्म ही देना था तो पूरा जिस्म,
तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो,
हर वार दिल पर ही किया…
अपनी ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए…
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
तुमसे तो अच्छे मेरे दुश्मन है,
तो बात-बात पर कहते हैं,
तुम्हें छोड़ेंगे नहीं…
कुछ बातें भूल जाता हूँ मैं,
कुछ ज़हन में रह जाती है,
वक्त नहीं रुकता है, लेकिन
लम्हें ठहर सी जाती है,
तन्हाई में बैठता हूँ तो,
हर कहानी मुझे याद आती है,
मत करना कभी इश्क़ की तोहीन,
ये शोहरत ये दौलत सब यही रह जाती है!
किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त आपसे,
क्योंकि ना आप मेरे और ना ही वक्त मेरा!
Also Read This
To Aur Kya Karte ~ Sad Love Shayari in Hindi
Tu Bilkul Chand Ki Tarah Hai!! Sad Love Shayari in Hindi for Girlfriend