Wada-a-Wafa Karo To Phir Khud Ko Fana Karo!!

Zindagi Tabah Na Karo Sad Love Shayari in Hindi
Zindagi Tabah Na Karo Sad Love Shayari in Hindi

मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको, मेरा ये पैगाम हैं…
वादा-ए-वफा करो तो फिर खुद को फना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की जिंदगी ना तबाह करो!!

Mohabbat Ko Jo Nibhate Hai, Unko Mera Salam Hai!
Aur Jo Beech Raste Main Chhod Jate Hai…
Unko Mera Ye Paigam Hai…
Wada-a-Wafa Karo To Phir Khud Ko Fana Karo!!
Warna Khuda Ke Liye Kisi Ki Zindagi, Na Tabah Karo..!!


एक बात मेरी भी सच्ची है
एक अजनबी सा चेहरा मेरी जिंदगी में आया
उसमें ना जाने क्यों एक अपनेपन सा एहसास पाया
जितनी खूबसूरत है उतना मीठा बात करने का अंदाज है
मिष्टी सी मिठास है बहुत ही लाजवाब है
मेरा दिल उससे बात करने को मचलता है
पर अफसोस उसको टाइम कम मिलता है
पर जब भी आती है खुशी सी छा जाती है
मीरा का प्यार है जैसे मुझे उसका इंतजार है वैसे


जो देते है मुझे तुमसे दूर रहने की सलाह
हमको उनसे कुछ दूरी ही अच्छी लगती है ।।


हे भगवान !
हम इंसानों के लिए
अजीब बीमारी आई है,
जिसकी दवाई सिर्फ
दूरी, तन्हाई और जुदाई है ||……


तुमसे अब ये दूरी ही अच्छी लगती है
प्यार अंधा है यही बात सच्ची लगती है
तड़प प्यार की इक भूख बढ़ा देती है
मुझे अब तेरी दीवानगी अच्छी लगती है
अब न वो बातें रहीं न पूनम की रातें हैं
अब अश्कों की सौगातें अच्छी लगती है
दूर से आज तेरे नग्मों की हवा आती है
अब वो ख्वाबों की बातें हीअच्छी लगती है
जब भी मिलना फिर दूर कभी मत जाना
मुझे जिन्दगी से मुलाकात अच्छी लगती है
तुमसे अब ये दूरी ही अच्छी लगती है
प्यार अंधा है यही बात सच्ची लगती है


दोस्ती में अपनी दूरी आ गयी
ऐसी कैसी ऐ दोस्त मजबूरी आ गयी
इंतजार है तुझको कब मैं मुँह फेरूँ
लगता है हाथ तेरे कोई छूरी आ गयी


बायीं करवट से तुम दायीं से साँसें हम भरते हैं
दो अलग शहर में ही सही दोनों दूरी कम करते हैं।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top