Vishwas, Wada, Sambandh Aur Dil – Quotes in Hindi Status

Vishwas Wada Sambandh Aur Dil Quotes in Hindi
Vishwas Wada Sambandh Aur Dil Quotes in Hindi

विश्वास, वादा, संबंध और दिल!!
इन चारों में से कभी किसी को न तोड़ें
टूटने पर ये आवाज पैदा नहीं करते
सिर्फ अत्यधिक दर्द पैदा करते है!!

Vishwas, Wada, Sambandh Aur Dil..
In Charon Mein Se Kabhi Kisi Ko Na Todein!
Tutne Par Ye Awaj Paida Nahi Karte…
Sirf Atyadhik Dard Paida Hota Hai….!!


Anmol Vcahan Gyan Vishwas Quotes in Hindi Status
Anmol Vcahan Gyan Vishwas Quotes in Hindi Status

मुझमें साहस नहीं है,
ज्ञान की खोज में बुद्ध बन जाने का।
मुझे विश्वास है,
ज्ञान मुझे खोजते हुए आयेगा।


एक अकेली नाव भंवर में
पथ ढूंढे जीवन का प्रहरी
घड़ी पहर का सन्नाटा है
घड़ी पहर की सांझ दुपहरी
सुख की भोर कभी तो होगी
संशय से मुख मोड़े रहना
तिनके सा विश्वास अटल है
तिल तिल कर बस जोड़े रहना।
प्रीति


जीवन का होगा भला आशा और विश्वास तले
****************************
एक ब्रह्म के सहारे ही पूरा ये संसार चले
हर किसी के अंदर ही आत्मा का वास चले
आगे चलो तो तुम…..पीछे पूरा आकाश चले
जो दूर- दूर नजर नहीं आते वो भी आकर पास चले
【१】
हम करें सबका भला मन में लिए ये आस चले
जीवन का होगा भला आशा और विश्वास तले
*****************************
क्यों दुखी करें किसी को क्यों किसी का बुरा करें
जब कर नहीं सकते भला तो क्यों किसी का बुरा करें
हम जानते हैं हमारे अन्दर भी तो एक ब्रह्म पले
क्या ढूंढते जग में नाहक क्यों ना सबका भला करें
【२】
बन जायेगा धरा ये स्वर्ग मन में लिए ये आस चले
जीवन का होगा भला आशा और विश्वास तले
****************************


* मेरे प्यारे देश वासियों….*
* मेरा ये वादा है आप सभी से *
* बन के आप सभी का विश्वास *
* देश को हर मुसीबतो से हम मुक्त करेंगे….*


बहुत से तुफानों से लड़ा हूं,
मैं फिर भी बेख़ौफ़ खड़ा हूं।
मंजिल के रास्ते,अंधेरे में है,
आश उजाले की, चलता हूं।
हालात, वक़्त,सब खफा हैं,
हंसता मुस्कुराता, बढ़ता हूं।
मंजिल खुली किताब सी है,
हर रोज नए पन्ने पलटता हूं।
मंजिल मुकम्मल,एक ना हो,
सपनों में तो,रोज मिलता हूं।
बहुत से तुफानों से लड़ा हूं,
मैं फिर भी बेख़ौफ़ खड़ा हूं।।


अनंत सूर्य रश्मियाँ मिलकर भी नहीं करती हैं जितना प्रकाश
उतना उज्जवल उतना पावन है उनके हृदय का पुँज प्रकाश
ऐसे ही नहीं है उनके लौट आने ‌की‌ आस मन में दृढ़ विश्वास
तभी तो उन्मुक्त गगन में उन्मुक्तता के साथ मैं ले रही हूँ श्वाँस


होंठों पर मुस्कान सजा रखना।
मिलेगा तुम्हें तुम्हारे सपनों का राजकुमार
हाथों में मेहंदी रचा रखना।
किसी शख्स को परखना
कायरों का काम है
सदा खुद में विश्वास जगा रखना।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top