
रामकथा चल रही थी,
अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुआ।
भाई, पवन अरोड़ा जी जहां कहीं भी हों.. तुरंत घर पहुंचें।
वन्दना भाभी, उनका घर पर इंतजार कर रही हैं।
राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तत्काल उठ खड़े हुए
और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठी वन्दना भाभी चिल्लाई…
अरे बैठो बैठो राम कथा सुनो।
मैंने तो खाली चेक करने के लिए अनाउंसमेंट करवाया था कि
राम कथा ही सुनने गए हो या कहीं और
जय श्री राम

मेहनती कर्मचारी :- का मतलब क्या ??
Ans: “तेजपत्ता”
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है,
पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है और..
उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय
सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!
सफल अधिकारी :- मतलब क्या ??
Ans: “हरा धनिया”
उसे पता हीं नहीं होता क्या बन रहा है और
सब्जी बन जाने के सबसे बाद में
प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है और..
फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!

स्त्री हार तभी स्वीकार करती है,
जब हार सोने का हो…

सबको खुश रखना
जिंदा मेंढकों को तौलने जैसा है,
एक को बिठाओ तो दूसरा कूद जाता है!

एक आदमी की बीवी उसके हर काम में नुक्स निकालती थी.
अगर वो अंडा बॉईल कर देता तो कहती,
कि फ्राई करना था और अगर फ्राई करता तो
कहती थी कि आज बॉईल करना था।
एक दिन आदमी ने सोचा
आज इसको नुक्स निकलने नहीं दूंगा
उसने दोनों बना दिए..!!
पहले तो वो दोनों अन्डो को गौर से देखती रही
फिर बोली:- तुम्हे अकल कब आयेगी..?
जिस अंडे को फ्राई करना था,
उसको बॉईल कर दिया और
जिसको बॉईल करना था उसको फ्राई..!!

पुष्पा :- भैया दूध में इतनी मिलावट क्यों करते
हो कुछ तो “भगवान” से भी डरो..!!
दूधवाला :- बहन जी, मिलावट की बात तो आप करो ही मत…
अपनी Instagram वाली DP देखो और
अभी अपनी “शक्ल” आईने में देखो…
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं करते हैं उस पर…!!!
लाओ चुपचाप भगोना…।।

पति पत्नी से प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो !

शादी क्या है ?
शादी वह खूबसूरत जंगल हैं जहाँ
बहादुर शेरो का शिकार हिरणियां करती है!
शादी मतलब, अजी सुनते हो से लेकर
बहरे हो गए हो क्या?” तक का सफर!
शादी मतलब “तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर
तेरे जैसे बहुत देखे हैं” तक का सफर !
शादी मतलब “आप रहने दीजिए से लेकर
“मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो” तक का सफर!
शादी मतलब “कहाँ गई थी जान से लेकर
कहाँ मर गई थी तक का सफर !”
शादी मतलब “आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर
नसीब फूटे थे जो तुम मिले तक का सफर !
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है,
खूबसूरत तो है परंतु आतंक बहुत है!

एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले
ग्राम सरपंच के पास गए और बोलेः
आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में
पांच सौ है और नदी से अब तक
नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
सरपंचः रजिस्टर का हिसाब सही है!
क्या है कि हमारे गांव में किसी ने हेलीकाप्टर नहीं देखा है,
वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते है और ये
हेलीकाप्टर पे चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं!!
भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद चूका हूँ…
अध्यापकः- रमेश बेटा घर की परिभाषा बताओ?
रमेशः- सर जो घर हौंसलें से बनाये जाते हैं उसे “हाउस” कहते हैं।
जिन घरों में हवन होते हैं, उन्हें “होम” कहते हैं।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें “हवेली” कहते हैं।
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते हैं।
और जिन घरों के लोन की किश्त भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते हैं।
और जिन घरों में यह भी पता ना हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहते हैं।
अध्यापक अभी तक ICU में है।
वजन कम करने में राई के दाने बहुत उपयोगी
विधि :- एक तांबे का बर्तन लें और उसे
जमीन से 6 फ़ीट ऊचाई पर रख दें..!!
फिर 1 किलो राई के दाने जमीन पे बिखेर दें
और फिर राई का एक-एक दाना जमीन से उठा के
ऊपर रखे बर्तन में तब तक डालें,
जब तक राई खत्म न हो जाये!
ये सत्य और आजमाया हुआ तरीका है,
जरुर आजमाएं..!!
और हां.. अगर जीरो फिगर चाहिये तो
सूजी के दाने का इस्तमाल करना फायदेमंद होगा।
Also Read This
पतियो को बोलने का हक होना चाहिए! Husband Wife Jokes in Hindi
आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर! Funny Jokes in Hindi Status