वन्दना भाभी, घर पर इंतजार कर रही हैं! Funny Jokes in Hindi

Mein To Check Kar Rahi Thi Husband Wife Funny Jokes in Hindi
Mein To Check Kar Rahi Thi Husband Wife Funny Jokes in Hindi

रामकथा चल रही थी,
अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुआ।
भाई, पवन अरोड़ा जी जहां कहीं भी हों.. तुरंत घर पहुंचें।
वन्दना भाभी, उनका घर पर इंतजार कर रही हैं।
राम कथा सुन रहे भाई पवन अरोड़ा तत्काल उठ खड़े हुए
और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठी वन्दना भाभी चिल्लाई…
अरे बैठो बैठो राम कथा सुनो।
मैंने तो खाली चेक करने के लिए अनाउंसमेंट करवाया था कि
राम कथा ही सुनने गए हो या कहीं और
जय श्री राम


Mehnati Karmchari Aur Safal Adhikari Funny Jokes in Hindi
Mehnati Karmchari Aur Safal Adhikari Funny Jokes in Hindi

मेहनती कर्मचारी :- का मतलब क्या ??
Ans: “तेजपत्ता”
कोई भी सब्जी बनाते समय सबसे पहले उसे ही डाला जाता है,
पूरे समय वो सब्जी के साथ रहता है और..
उसी सब्जी को परोसते ओर खाते समय
सबसे पहले उसे ही खींचकर बाहर फेंका जाता है !!

सफल अधिकारी :- मतलब क्या ??
Ans: “हरा धनिया”
उसे पता हीं नहीं होता क्या बन रहा है और
सब्जी बन जाने के सबसे बाद में
प्रस्तुत करने के समय डाला जाता है और..
फिर सब्जी के सारे स्वाद का श्रेय उसे ही दिया जाता है !!


Aurat Haar Tabhi Swikar Karti Hai Jab Haar Sone Ka Ho Jokes in Hindi
Aurat Haar Tabhi Swikar Karti Hai Jab Haar Sone Ka Ho Jokes in Hindi

स्त्री हार तभी स्वीकार करती है,
जब हार सोने का हो…


Sabko Khush Rakhna Funny Status Thoughts Jokes in Hindi
Sabko Khush Rakhna Funny Status Thoughts Jokes in Hindi

सबको खुश रखना
जिंदा मेंढकों को तौलने जैसा है,
एक को बिठाओ तो दूसरा कूद जाता है!


Har Kaam Me Nuks Nikalna Pati Patni Miya Biwi Jokes in Hindi
Har Kaam Me Nuks Nikalna Pati Patni Miya Biwi Jokes in Hindi

एक आदमी की बीवी उसके हर काम में नुक्स निकालती थी.
अगर वो अंडा बॉईल कर देता तो कहती,
कि फ्राई करना था और अगर फ्राई करता तो
कहती थी कि आज बॉईल करना था।
एक दिन आदमी ने सोचा
आज इसको नुक्स निकलने नहीं दूंगा
उसने दोनों बना दिए..!!
पहले तो वो दोनों अन्डो को गौर से देखती रही
फिर बोली:- तुम्हे अकल कब आयेगी..?
जिस अंडे को फ्राई करना था,
उसको बॉईल कर दिया और
जिसको बॉईल करना था उसको फ्राई..!!


Dudh Me Milawat Kyo Karte Ho Funny Dudh Wala Joke in Hindi
Dudh Me Milawat Kyo Karte Ho Funny Dudh Wala Joke in Hindi

पुष्पा :- भैया दूध में इतनी मिलावट क्यों करते
हो कुछ तो “भगवान” से भी डरो..!!
दूधवाला :- बहन जी, मिलावट की बात तो आप करो ही मत…
अपनी Instagram वाली DP देखो और
अभी अपनी “शक्ल” आईने में देखो…
शुक्र मनाओ हम कमेन्ट नहीं करते हैं उस पर…!!!
लाओ चुपचाप भगोना…।।


Pati Patni Ki Ladai Husband Wife Fight Jokes in Hindi Status
Pati Patni Ki Ladai Husband Wife Fight Jokes in Hindi Status

पति पत्नी से प्रिये, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।
पत्नी- तो क्या मैं आपको नहीं करती?
मैं तो आपके लिए सारी दुनिया से लड़ सकती हूं।
पति- लेकिन तुम तो दिन-रात मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- जानू, आप ही तो मेरी दुनिया हो !


Shadi Kya Hai in Hindi Thoughts Status With Images
Shadi Kya Hai in Hindi Thoughts Status With Images

शादी क्या है ?
शादी वह खूबसूरत जंगल हैं जहाँ
बहादुर शेरो का शिकार हिरणियां करती है!
शादी मतलब, अजी सुनते हो से लेकर
बहरे हो गए हो क्या?” तक का सफर!
शादी मतलब “तेरे जैसा कोई नहीं से लेकर
तेरे जैसे बहुत देखे हैं” तक का सफर !
शादी मतलब “आप रहने दीजिए से लेकर
“मेहरबानी करके आप तो रहने ही दो” तक का सफर!
शादी मतलब “कहाँ गई थी जान से लेकर
कहाँ मर गई थी तक का सफर !”
शादी मतलब “आप मुझे नसीब से मिले हो से लेकर
नसीब फूटे थे जो तुम मिले तक का सफर !
शादीशुदा जिंदगी कश्मीर जैसी है,
खूबसूरत तो है परंतु आतंक बहुत है!


Latest Very Funny Jokes Chutkule in Hindi Image Status
Latest Very Funny Jokes Chutkule in Hindi Image Status

एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले
ग्राम सरपंच के पास गए और बोलेः
आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में
पांच सौ है और नदी से अब तक
नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
सरपंचः रजिस्टर का हिसाब सही है!
क्या है कि हमारे गांव में किसी ने हेलीकाप्टर नहीं देखा है,
वो आर्मी वाले इनको निकाल के किनारे करते है और ये
हेलीकाप्टर पे चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं!!
भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद चूका हूँ…


अध्यापकः- रमेश बेटा घर की परिभाषा बताओ?
रमेशः- सर जो घर हौंसलें से बनाये जाते हैं उसे “हाउस” कहते हैं।
जिन घरों में हवन होते हैं, उन्हें “होम” कहते हैं।
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें “हवेली” कहते हैं।
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें “मकान” कहते हैं।
और जिन घरों के लोन की किश्त भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें “फ्लैट” कहते हैं।
और जिन घरों में यह भी पता ना हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें “बंगला” कहते हैं।
अध्यापक अभी तक ICU में है।


वजन कम करने में राई के दाने बहुत उपयोगी
विधि :- एक तांबे का बर्तन लें और उसे
जमीन से 6 फ़ीट ऊचाई पर रख दें..!!
फिर 1 किलो राई के दाने जमीन पे बिखेर दें
और फिर राई का एक-एक दाना जमीन से उठा के
ऊपर रखे बर्तन में तब तक डालें,
जब तक राई खत्म न हो जाये!
ये सत्य और आजमाया हुआ तरीका है,
जरुर आजमाएं..!!
और हां.. अगर जीरो फिगर चाहिये तो
सूजी के दाने का इस्तमाल करना फायदेमंद होगा।

Also Read This

पतियो को बोलने का हक होना चाहिए! Husband Wife Jokes in Hindi

आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर! Funny Jokes in Hindi Status



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top