
जीवन की सबसे बड़ी खुशी
उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते!!
Jeevan Ki Sabse Badi Khushi
Us Kaam Ko Karne Main Hai
Jise Log Kehte Hain Tum Nahi Kar Sakte!
अभी ना पुछो हमसे मंजिल कहाँ है,
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे हैं ना हारेंगे कभी,
ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है!
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा!
परिश्रम करने की उम्र में अगर आराम करोगे तो,
आराम करने की उम्र में परिश्रम करना पड़ेगा!
किस्मत कितनी ही रोशन हो,
मेहनत की आग में जलना जरूरी है,
मंजि़ल कितनी ही पास हो
कुछ कदम चलना जरूरी है!