Happy Tulsi Vivah Images in Hindi Status, Tulsi Vivah Wishes, Shayari, Greeting Card, Wallpapers in Hindi for Facebook and Whatsapp Status Update
गन्ने के मंडप सजायेंगे हम
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम
आप भी होना खुशियों में शामिल
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
“तुलसी पुजन दिवस” भारतीय संस्कृत में
तुलसी का स्थान पवित्र और महत्व पूर्ण है,
आरोग्य प्रदायिनी, सुख- शान्ति के प्रतिक
और माँ के समान माना गया है।
तुलसी का पौधा घर में होने से
नरात्मक शक्तियो एवं दुष्ट विचारो से रक्षा होती है
उनका पुजन करने से पूर्व जन्म के पाप जल कर विनिष्ट हो जाते है
और कई ओषधियों का कार्य करती है
हमारा देश भारत, धर्म और संस्कृति प्रधान देश है।
भारत संतों का देश है।
भगवान विष्णु की प्रिय “तुलसी माता” का पुजन कर,
आज के दिन को “तुलसी पुजन दिवस” के रूप में मनाए।
जिससे घर में, सुख, शान्ति, समृद्धि एवं सात्विकता बढे। बच्चे बुद्धिमान बनें।।
तुलसी बिन सब सूना है
बिन तुलसी सब अधूरा है
घर-आंगन और कृष्णा के
छप्पन भोग एक तुलसी
के पत्ते से सब पूरा है
Happy Tulsi Vivah!
आ गया मेरा प्रिय कार्तिक मास
त्यौहारों की लिये पोटली साथ
मां तुलसा माता के चौरे पर
सांझ होते ही रख देती थी,
आंगन मे दिप-दिप करता नन्हा दिया
मांगती थी अखंड सौभाग्य
तुलसा रानी से हरी की पटरानी से
अपनी सन्तानो की, स्वजनो की कुशलक्षेम!
निभाती हूं परंपरा यही आज तक मै भी,
पूरे साल के लिए हो जाती हूं निश्चिन्त
मांग कर खुशियां मां तुलसी से
सारी कायनात की अपने परिवार के लिए..!
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा
दीवारों पर दीयों की माला होगी
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा
शुभ तुलसी विवाह
देवोत्थानी एकादशी अर्थात तुलसी विवाह के दिन से
सभी शुभ कार्य संपन्न करने आरम्भ हो जाते हैं…
याद रखे कभी भी एकादशी (प्रत्येक माह में 2 एकादशी)
को चावल नही खाये ना ही बनाये..
सजती है आंगन में
तुलसी है बड़ी महान,
जिस घर में होती है तुलसी
वो घर स्वर्ग समान।
Happy Tulsi Vivah
आज फिर तुलसी का विष्णु से विवाह हुआ है
तुलसी का श्राप विष्णु ने नहीं, लक्ष्मी ने लिया है
अपराध विष्णु का था परन्तु, वियोग का विष
राम से अधिक सीता ने पिया है।