
तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,
तेरे बाद कोई अच्छा न लगे…!!
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि,
तेरे बाद कोई बेवफा न लगे…!!
Tere Ishq Ne Diya Sukun Etna Ki..
Tere Baad Koi Accha Na Lage…
.
.
Tujhe Karni Hai Bewafai To Is Ada Se Kar
Ki Tere Baad Koi Bewafa Na Lage…
उठा ली कलम तो कुछ खास लिख दूंगा
अपने दिल के सारे एहसास लिख दूंगा
मत बोल अभी कुछ लिखने को
नहीं तो तेरी बेवफाई का इतिहास लिख दूंगा
इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएं
क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएं
नक्स बना रहा था सबसे खूबसूरत बेवफ़ा का
माफ़ करना ए “जानेमन”
तेरी तस्वीर बन गयी
वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
दिल से चाहनेवाले को भूलाना अगर आसान होता,
तो “ऐ-दिल” तेरा हम पर बहुत बड़ा एहसान होता,
ना कोई दिल टूटता और ना ही कोई परेशान होता..