
तेरे दिल में रहेंगे मैसेज बनकर,
धड़कनों में बजेंगे रिंगटोन बनकर,
कभी अपने दिल से जुदा मत समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे नेटवर्क बनकर।
हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।
Tere Dil Main Rahenge MSG Bankar,
Dhadkan Main Bajenge Ring Tone Bankar,
Kabhi Apne Dil Se Juda Mat Samjhna,
Hum Tere Sath Chalenge Network Bankar
Happy Valentines Day!!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी |
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
Happy Valentine Day