
तीन रास्ते खुश रहने के!
1. शुक्रराना!
2. मुस्कराना!
3. और किसी का दिल ना दुखाना!
Teen Raastey Khush Rahne Ke!
1 – Sukrana
2- Muskurana
3- Aur Kisi Ka Dil Na Dukhana

सच्ची खुशी है,
भविष्य की चिंता किए बिना
खुश रहकर वर्तमान का आनंद लेना!
दिल्लगी कर जिंदगी से,
दिल लगा के चल जिंदगी है थोड़ी,
थोड़ा मुस्कुरा के चल!
किस्मत की लकीरें खुद बना लो,
जिंदगी बहुत बड़ी है,
इसे रो कर नहीं, हंस कर गुजार लो!

जो लोग दूसरों के चहरें पर मुस्कान लाते हैं,
ऊपर वाला उनके चहरें से भी कभी
मुस्कान नहीं छीनता!