Tajmahal Kisne Banya Tha..??

Tajmahal Teacher and Santa Jokes in Hindi
Tajmahal Teacher and Santa Jokes in Hindi

Teacher Santa Se:-
Tajmahal Kisne Banya Tha..??
Santa: Ji Karigar Ne..!!
Teacher: Mera Matlab Banwaya Kisne Tha??
Santa: Ji Thekedar Ne.. !!


एक कस्बे में एक बार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें उस कस्बे के सबसे सुखी व खुशहाल शादीशुदा जोड़े को चुना जाना था!

संता और उसकी पत्नी को सबसे खुशहाल जोड़े के रूप में चुना गया
अगले दिन एक स्थानीय समाचारपत्र का संवाददाता उनका साक्षात्कार लेने उनके घर जा पहुंचा!

दरअसल संता और उसकी पत्नी अपने शांतिपूर्ण और सुखमय विवाहित जीवन के लिये
पूरे कस्बे में प्रसिद्द हो चुके थे उनके बारे में यह कहा जाता था कि
उनके बीच में आज तक कभी कोई झगड़ा किसी प्रकार की कोई तकरार तक नही हुई
इसी बात से प्रभावित होकर वह संवाददाता उन दोनों का साक्षात्कार लेने उनके घर पहुंचा!

सवांददाता ने जब उनसे पूछा की क्या ये सच है आप लोगों में कभी कोई तकरार नही हुई
तो संता ने बताया जब हमारी शादी हुई तो उसके फ़ौरन बाद हमलोग हनीमून मनाने के लिये कश्मीर गये हुये थे!

वहां हम लोगों ने बहुत मजे किये बर्फ में घूमें, घुड़सवारी की, घुड़सवारी करते हुए
मेरा घोड़ा तो ठीक था पर जिस घोड़े पर मेरी पत्नी सवार थी वह जरा सा उदण्ड था
उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को नीचे गिरा दिया!

पत्नी ने घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुये कहा यह पहली बार है
और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई थोड़ी दूर चलने के बाद घोड़े ने फिर उसे नीचे गिरा दिया!

पत्नी ने इस बार कहा यह दूसरी बार है और फिर उसी घोड़े पर सवार हो गई!

तीसरी बार जब घोड़े ने उसे नीचे गिराया तो
मेरी पत्नी ने घोड़े से कुछ नहीं कहा,
बस अपने पर्स से पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी!

मैं अपनी पत्नी पर चिल्लाया ये तुमने क्या किया
तुमने एक बेजुबान जानवर को मार दिया क्या तुम पागल हो गई हो?

पत्नी ने मेरी तरफ देखा और कहा… ये पहली बार है!
और बस, तभी से हमारी जिंदगी सुख और शान्ति से चल रही है!


संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।


संता और बंता एक लोकल बार में बैठे बीयर पी रहे थे
जब संता ने बंता से कहा अगर मैं तुम से एक प्रश्न पूछूँ तो
तुम वादा करो कि तुम उसका जवाब मुझे बिल्कुल ईमानदारी से दोगे:
बंता ने कहा हाँ यार बिल्कुल पूछो:
संता ने कहा तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि
यहाँ जितने भी लोग है उन सब को मेरी बीवी आकर्षक लगती है?
बंता इसलिए क्योंकि वह सभी से बेरोक टोक बातें करती हैं!
संता ने संशय प्रकट करते हुए कहा तुम कहना क्या चाहते हो बेरोक टोक बातें मतलब!
संता: मेरी बीवी कोई बेरोक टोक बातें नहीं करती!
बंता ने कहा तुम अकेले आदमी हो
जिसने आज तक यह ध्यान नहीं दिया कि
तुम्हारी बीवी कभी किसी को ‘न’ नहीं कहती!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top