Swatantrata Diwas Wishes in Hindi

Download  India Happy Independence Day Images in Hindi, Text Messages, Swatantrata Diwas Wishes Whatsapp Status in Hindi

Swatantrata Diwas Par Sandesh Wishes in Hindi
Swatantrata Diwas Par Sandesh Wishes in Hindi

स्वतंत्र विचारों से,
अपने देश की रक्षा करना
यही आज के इस दिवस
का सही अर्थ होगा।
।। वंदे मातरम ।।


Happy Independence Day Poster in Hindi
Happy Independence Day Poster in Hindi

मुबारक ये आज़ादी वाला पल सभी को
ईश्वर करे भारत मे सफ़ल सभी को
ना भुला देना उन वीरो की कुर्बानियों को तुम
याद रखना है वो बलिदानी गुज़रा कल सभी को
स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईयां।


De Salami is Tirange Ko Swatantrata Diwas Wishes in Hindi
De Salami is Tirange Ko Swatantrata Diwas Wishes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.
जय हिन्द जय भारत स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं


हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
हम सब हैं भाई भाई
मिलकर रहेंगे इस देश में
हो कर एक इस देश में


मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


सबका अगर साथ हो
फिर दूरियों की ना बात हो
झूठे लोगों से है हमको बचना
एकता के साथ है हमको रहना


Happy Independence Day Greetings in Hindi Status
Happy Independence Day Greetings in Hindi Status

चारों दिशाओं में गूंजेगा एक ही नारा
आजाद रहे हर पल देश हमारा
लगता है यह हमको प्यारा
यह हे भारत देश हमारा
I Love My India 🇮🇳


तिरंगा बना तो बस तीन रंगों से है
पर नजाने कितने रंग समाए है इसमें
खुशी के, गम के
हर धर्म और विश्वास के
प्यार, एकता और भाईचारे का
और शहीदों के खून का
हर प्रदेश की संस्कृति के
कई मीठी भाषाओं के
गरीबी, अमीरी और मध्यम वर्ग के चेहरों का
और कई रंगीन भावनाएं समाए है इसमें
जो तिरंगे को और भी रंगीन बना देते है


देश की रक्षा के लिए
नवयुवक कुर्बान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो

देश में नारियों का सम्मान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो

न जात पात , न धर्म अधर्म
सब मानव जाति एक समान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो

असहिष्णुता न फैलाये कोई
जन -गण -मन प्रिय गान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो

ऊँच नीच, भेदभाव नष्ट हो जाये
देश की प्रगति में योगदान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो

अज्ञानता का विनाश हो जाए
शिक्षित हर इंसान हो
ऐसा मेरा हिन्दुस्तान हो


यू ही नही बड़ी शान से लहरा रहा तिरंगा
बहुत खून बहा है इस मिट्टी के लिये
ऐ मेरे आजाद हिंद इस आजादी को बरबाद मत करना
सपना था उन शहीदों की आँखों मे एक उज्ज्वल भविष्य का
वो तो क़ुर्बान हो गए तेरे लिये,तेरी जिम्मेदारी है अब
उस सपने को आबाद तु करना


India Happy Independence Day Images in Hindi
India Happy Independence Day Images in Hindi

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

हर रोज न सही मगर आज तो ये काम करें ,
जहाँ भी तिरंगा दिखे सर उठाकर सलाम करें ।


हिन्दुओं ने केशरिये ध्वज़ को धर्म का प्रतीक बताया,
मुसलमानों ने हरा चादर दरग़ाह पे चढ़ाया,
ईसाइयों ने सफेद रंग अपनाया,
छोड़कर धर्म जाती का भेद
रंग केशरिया हरा और शफेद
बन तिरंगा आसमाँ में लहराया!


उनके कदमों से उपजाऊ
हो जाती है बंजर जमीन,
डगमगा जाते हैं कायर सभी,
कंधे से कंधे मिलकर चलने वाले
दिल दुश्मन के जलाने वाले,
सिर पे देश वासियों के आशीष
का ताज पहनने वाले,
हाथ में औज़ार लिए,
‘इंक़लाब ज़िंदाबाद’ नारा लगाए
चल दिए कंधों में देश का भोज उठाए,
वो देश भक्त ही नहीं,
शूरवीर फौलादी अमरजवान है,
वो देश के जीवन दाता हमारे लिए भगवान है
उनको शीष झुकाके नमन है
🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳


Happy independence day ☀
A country with diversities in religion, caste, creed, colour..
A country with love..
A country with unity…
🇮🇳*INDIA* 🇮🇳


भारत की ये शान है, ये हिन्दुत्व की पहचान है!
तीन रंग के इस तिरंगे के पीछे सारा जहान है !

इसकी खातिर जान लुटा देते अपनी हस्ती मिटा देते।
वीर सपूत इस भारत माँ के अपना सर्वस्व लुटा देते।

केसरिया त्याग का प्रतीक है, श्वेत विश्व शांति का;
हरा रंग हरियाली का, अशोक चक्र प्रतीक क्रांति का !

जो भी दुश्मन इस तिरंगे पर अपनी आँख उठायेगा,
चेतावनी है उस दुश्मन को अँधा जीवन बितायेगा!

इसे लहराने को भारतीयों ने अपने प्राण गंवाये हैं
तब जाकर ये तीन रंग ,तिरंगे के, विश्व पटल पर छाए हैं।


✨✨Happy independence day
to all my Indian friends✨✨
May you get freedom from a handful
extremists in your country too,
who are bringing bad name to India .


पिंजरे में बंद चिड़िया की ,
एक नई उड़ान हूँ मैं
भगवान भी नही ,
ना ही इंसान हूँ मैं ।।
करोड़ो है मेरे साथ ,
करोड़ो की एक पहचान हूँ मैं
ना जाति ,ना कोई पंथ
ना ही किसी धर्म का नाम हूँ मैं ।।
किसी नदी की धारा नही ,
ना ही कोई भूचाल हूँ मैं
जिसकी प्रतिक्षा है सबको ,
वह महाकाल हूँ मैं ।।
किसी के लिए जमीन
किसी का आसमान हूँ मैं ,
सदा गौरवशाली है इतिहास जिसका
वह भारत महान हूँ मैं …
वह भारत महान हूँ मैं ।।


तीन रंग मैं लिखे आज भी तीनों वो नाम है..
भगत सिंह,राज गुरु और सुखदेव आज भी वो इंक़लाब की पहचान हैं..
ज़िंदा है वो रगों मैं तिरंगे की पहचान हैं..
देश के तीन रंग तीन पहचान है..
तिरंगे मैं लिखे आज भी वो नाम हैं..।।


वक़्त की गहराई में अक़्सर झांका करता हूं।
आसमान की ऊंचाइयों में तांका करता हूं।
जंहा दिखे आजादी बस वहीं भागा करता हूं।
इस वतन के चिलमन में हज़ारों रंग विखरे है,
मैं दूर तलक से भी इन रंगों का हो जाया करता हूं।
जिस नील गगन में क्रांति वीर सितरे सजते है,
नानी, दादी की इन्हीं कहानियों में खोजया करता हूं।
स्वराष्ट का सपना भी दूर था तब आज इंकलाब है,
कांपती थी रूह कल तक, आज आज़ादी कि नींद सुकून से सो जाया करता हूं ।
हिमलाय सा सीना रखने वाले वीर जवान, मेरे भारत की असल तस्वीर है,
मैं कल के भारत को इनकी यश गान की लोरी सुनाया करता हूं।
यहां का हर फूल भारत है हर मौसम भारत है,
मैं बेफिक्री से बापू के क़दमों पर चल जाया करता हुं।
मेरी सांस सांस भारत है,
तभी भारत माता का लाल कहलाया करता हूं ।
!!!! जय हिन्द !!!!


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top