15 अगस्त के दिना हमारे भारत देश को स्वतंत्रता मिली थी, इस दिन हम अपने देश भारत का स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़े ही हर्षो उल्लाश के साथ बड़ी धूम-धाम से उत्सव के तौर पर मनाते हैं। Happy Independence Day के कुछ बधाई संदेश नीचे दिये गये है आप इन्हें आपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। Get Best Wishes for
न सिर झुका है कभी और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
ना जियो धर्मं के नाम पर, ना मरो धर्मं के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्मं वतन का, बस जियो वतन के नाम पर।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !
देशभक्ति की शाम सजी है, खुशियों की आवाज सजी है।
स्वतंत्रता का यह त्योहार, हम सबको गर्व से भरा है।
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवारें नफरत की,
ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में…
और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
-अफ़सर मेरठी
भारत के स्वतंत्रता का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
स्वतंत्रता के इस पावन पर्व पर,
भारत माता की जय कहने का समय आया है।
आओ तिरंगा लहराएं,
देश को नए उचाईयों तक ले जाएं।
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy Independence Day
मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं,
ना कोई आसमां मिला!
Happy Independence Day !
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,
शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
-जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।
भारत के वीर सपूतों को,
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
इस अद्भुत मोके पर,
आओ तिरंगे का गौरव बढ़ाएं।
न जियो तुम धर्म के नाम पर
न मरो तुम धर्म के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान…
वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है
मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
-अज्ञात
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही जिंदगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के।
Also View This
दे सलामी इस तिरंगे को Happy Independence Day Wishes in Hindi