ये सुपरफास्ट ट्रेन है! – Very Funny Jokes in Hindi Status

😆 समाज में लोगो का सहयोग हमे किस तरह मिलता है उसका एक ज्वलंत उदाहरण ये है।😀😀 😆

जब पहली बार जबलपुर से सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ा।

सहयात्रियों से पूछने लगा,
नरसिंगपुर कब आएगा ?
मुझे उतरना है।

सहयात्रियों ने बताया, भाई, ये गाड़ी फास्ट ट्रैन है।
नरसिंगपुर से गुजरेगी मगर रुकेगी नहीं।

मैं घबरा गया।

सहयात्रियों ने समझाया, “घबराओ नहीं।

नरसिंगपुर में ये ट्रेन रोज स्लो हो जाती है।
तुम एक काम करो, नरसिंगपुर में जैसे ही ट्रेन स्लो हो ,
तो तुम दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर उतरना और फिर बिना रुके थोड़ी दूर तक,
ट्रेन जिस दिशा में जा रही है, उसी दिशा में दौड़ते रहना। इससे तुम गिरोगे नहीं 😊👍

नरसिंगपुर आने से पहले सहयात्रियों ने मुझे गेट पर खड़ा कर दिया।
नरसिंगपुर आते ही सिखाए अनुसार मैं प्लेटफार्म पर कूदा और कुछ अधिक ही तेजी से दौड़ गया।

इतना तेज दौड़ा कि अगले कोच तक जा पहुँचा।

उस दुसरे कोच के यात्रियों में से,
किसी ने मेरा हाथ पकड़ा तो किसी ने शर्ट पकड़ी और मुझे
खींचकर ट्रेन में चढ़ा लिया। ट्रेन फिर गति पकड़ चुकी थी।

सहयात्री मुझ से कहने लगे,
भाई, तेरा नसीब अच्छा है जो, ये गाड़ी तुझे मिल गई।
ये फास्ट ट्रेन है, नरसिंगपुर में तो रुकती ही नहीं ।  😁😁

Also Read This:

ग़लती करने पर चालान कट जाता है! Funny Conversation in Hindi

हम वहां खड़े होते हैं! Funny Jokes in Hindi With Images



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top