माॅं के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माॅं की लोरी है!
Maa Ke Bina Duniya Ki Har Chij Kori Hai,
Duniya Ka Sabse Sundar Sangeet Maa Ki Lori Hai!
एक माँ ही होती है जो हर किसी की
जगह ले सकती है, लेकिन माँ की जगह
कोई नहीं ले सकता है!
बहुत देखे है, हमनें इश्क में जान लुटाने वाले,
भाई, कोई उस माँ से भी जाकर पूछे
कितनी शिद्दत से पाला है,
रातों में उठ उठकर!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया!
माँ, गम के बदले खुशियाँ ही देती है,
जितना मर्जी सता लो,
पर हमारी आँख से आंसू आने पर
वो भी रो देती है!
Also Read This