![Sochne Ki Baat Parivar Quotes in Hindi for Facebook Whatsapp](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2018/12/Sochne-Ki-Baat-Parivar-Quotes-in-Hindi-for-Facebook-Whatsapp.jpg)
सोचने की बात
3500 फेसबुक दोस्त और 25 व्हाट्सएप ग्रुप
होने के बाद भी जब उसे हार्ट अटैक हुआ तो
आई.सी.यू. के बाहर सिर्फ उसकी पत्नी, मॉं, बाप और भाई, बहन बच्चे ही खड़े थे।
जिनके लिये कभी भी उसके पास वक्त नही होता था,
काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलिये और अपने परिवार को वक्त दीजिये
आपका परिवार ही आपके बुरे वक्त में आपका साथ देता है।