सो गए गरीब के बच्चे! Bhukhe Bache Hungry Child Quotes in Hindi

Read Bhukhe Bache, Hungry Kids / Child, Gareebi Quotes in Hindi Status With Images

Hungry Child Quotes and Sayings in Hindi
Hungry Child Quotes and Sayings in Hindi

सो गए गरीब के बच्चे ये सुन कर कि…
‘‘ख्वाबो में फरिश्ते आते है रोटियां लेकर’’

So Gaye Garib Ke Bacche Ye Sun Kar Ki…
“Khwabo Main Farishte Aate Hai Rotiya Lekar!”


दुख का दरिया,
शर्म का समंदर होता है,
सबसे ख़ौफनाक
भूख का मंजर होता है।


Heart Touching Hungry Kids Mother Quotes in Hindi
Heart Touching Hungry Kids Mother Quotes in Hindi

मत रो मॉं मुझे भूख नहीं लगी
में बड़ा हाकर सब ठीक कर दूँगा!


लाखों बच्‍चे मर रहे है उन रोटी के टुकड़ों से,
जिसे फेंक रहे हम कचरों के ढेरों पे!


Pet Ki Bhukh Child Hunger Labour Quotes in Hindi
Pet Ki Bhukh Child Hunger Labour Quotes in Hindi

छोटी सी उम्र ने बड़े तजुर्बे करवा दिए
पेट की भूख ने सेकड़ों हुनर सिख दिए!


भोली आंखे से भूक और प्‍यास टपक रही थी
नन्‍ही सि लौ उम्‍मीद रोटी की लगाए दमक रही थी
वहशी दुनिया ये कब की बुझ जाती
पर उस मासूम की आस में इतनी रोशनी थी
कि पूरी कायनात उसकी चेहरे में चमक रही थी!


ऐ खुदा तू मेरे हिस्‍से की रोटी
भले ही कम कर दे
मगर किसी भूखे का पेट भर दे!


रोटियॉं उक्सर उन्‍हीं की थालियों से
कचरे तक जाती है
जिन्हें अहसास ही नहीं होता कि
भूख क्या होती है!


मुँह बना कर जिस बासी खाने को
तुम रात में फेक आये थे,
कई दिनों से भूखा मासूम
उसे बड़े चाव से खा गया!


भूख से बड़ा मजहब और
रोटी से बड़ा ईश्वर कोई हो तो बता देना
मुझे भी धर्म बदलना है!

Also View This

फेंक रहे जो तुम खाना क्योंकि!

किसी को खिलाकर तो देखिए!!

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top