Read Bhukhe Bache, Hungry Kids / Child, Gareebi Quotes in Hindi Status With Images
सो गए गरीब के बच्चे ये सुन कर कि…
‘‘ख्वाबो में फरिश्ते आते है रोटियां लेकर’’
So Gaye Garib Ke Bacche Ye Sun Kar Ki…
“Khwabo Main Farishte Aate Hai Rotiya Lekar!”
दुख का दरिया,
शर्म का समंदर होता है,
सबसे ख़ौफनाक
भूख का मंजर होता है।
मत रो मॉं मुझे भूख नहीं लगी
में बड़ा हाकर सब ठीक कर दूँगा!
लाखों बच्चे मर रहे है उन रोटी के टुकड़ों से,
जिसे फेंक रहे हम कचरों के ढेरों पे!
छोटी सी उम्र ने बड़े तजुर्बे करवा दिए
पेट की भूख ने सेकड़ों हुनर सिख दिए!
भोली आंखे से भूक और प्यास टपक रही थी
नन्ही सि लौ उम्मीद रोटी की लगाए दमक रही थी
वहशी दुनिया ये कब की बुझ जाती
पर उस मासूम की आस में इतनी रोशनी थी
कि पूरी कायनात उसकी चेहरे में चमक रही थी!
ऐ खुदा तू मेरे हिस्से की रोटी
भले ही कम कर दे
मगर किसी भूखे का पेट भर दे!
रोटियॉं उक्सर उन्हीं की थालियों से
कचरे तक जाती है
जिन्हें अहसास ही नहीं होता कि
भूख क्या होती है!
मुँह बना कर जिस बासी खाने को
तुम रात में फेक आये थे,
कई दिनों से भूखा मासूम
उसे बड़े चाव से खा गया!
भूख से बड़ा मजहब और
रोटी से बड़ा ईश्वर कोई हो तो बता देना
मुझे भी धर्म बदलना है!
Also View This