Get Very Motivational Good Night / Shubh Ratri Quotes, Wishes, Status in Hindi Shayari You Can Download Images and Share With Friends and Family on Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Profile Status Update

अक्सर कुछ सही होने से पहले
कुछ बहुत गलत होता है!
शुभ रात्रि

भीड़ से अलग निकलना ही है
जि़ंदगी
Good Night

जो तूफानों में चलता है वही
एक दिन दुनियां बदलता है
शुभ रात्रि

रिश्ते निभाना
हर किसी के बस की बात नहीं
अपनी खुशी छोड़नी पड़ती है
किसी और की खुशी के लिए…
शुभ रात्रि

सासों का रूक जाना ही मरना नहीं हैं,
वो हर व्यक्ति मरा हुआ है,
जो सही को सही
और गलत को गलत नहीं बोल सकता
Good Night

तरक्कियों की दौड़ में
उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो
भीड़ से निकल गया…
शुभ रात्रि!

चाय हो या चाह
तलब बेचैन कर ही देती है
Good Night

कुछ बातों से
अनजान रहना भी अच्छा होता है
कभी-कभी सब कुछ जान लेना भी
तकलीफ देता है…
शुभ रात्रि!

रास्ते बंद नहीं होते हैं,
अक्सर लोग हिम्मत हार जाते हैं
Good Night

शांत बने रहो
जब तक तुम्हारा
सही वक्त नहीं आ जाता
शुभ रात्रि!
Also View This
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य!! Good Night Shubh Ratri Quotes in Hind
हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है!! Motivational Good Night Quotes in Hindi