दोस्तों नग पंचमी का यह त्योहर भारत के मुख्य त्योहारों में से एक है आप इस पोस्ट में Happy Nag Panchami Wishes, Quotes, Shayari, Greeting Cards in Hindi में प्राप्त करके आपने दोस्तों एवं रिस्तेदारों के साथ Facebook, Instagram और Whatsapp Status पर Share कर सकते हैं।

आइए हम नाग देवता से प्रार्थना में
अपना सिर झुकाएं और आशीर्वाद मांगें
तथा अपने गलत कार्यों के लिए क्षमा मांगें
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।
शुभ नाग पंचमी!

जंगल के नाग,खेतो और झाड़ियो के नाग
शहरी नागो तथा,गावो के नागो समेत
देश में छुपे आस्तीन के विषैले नागो को भी
नागपंचमी की शुभकामना!

नाग देवता हमेशा आपके जीवन की
सभी नकारात्मकताओं से आपकी रक्षा करें
और आपको सफलता और विकास का आशीर्वाद दें
आपको नाग पंचमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

दिल से करो भक्तों नाग देव की पूजा,
तभी होंगे महादेव बहुत खुश,
नाग देव को नाग पंचमी पर पिलाओ दूध,
जब भोलेनाथ देंगे वरदान, दूर होंगे सारे दुख।
हैप्पी नाग पंचमी

इस नाग पंचमी पर
नाग देवता आपको धन,
स्वास्थ्य और समृद्धि से आपूर्ण करें।
Happy Nag Panchami

आओ सब मिलकर नाग-पंचमी मनाएं,
अपने घर आंगन को फूलों से सजाएं,
होंगे खुश महादेव हम भक्तों से,
आपको नाग-पंचमी की बधाई हो दिल से.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम
Happy Nag Panchami

भगवान शिव के गले में नागों का हार होता है,
शिव भक्तो के लिए नाग पंचमी एक विशेष त्यौहार होता है।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं!
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना।
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं !
Also View This
नाग पंचमी त्योहार के बधाई संदेश! Happy Nag Panchami Wishes in Hindi