
आप और आपके परिवार को…
श्राी गणेश चतुर्थी…
के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई!!
Aap Aur Aapke Parivaar Ko
Shri Ganesh Chaturthi
Ke Paawan Awsar Par
Hardik Badhai….!!
शिव गौरा के बालक प्यारे,
कार्तिकेय के हो भ्राता।
आप प्रभु जी देव गजानन,
सकल बुद्धि के हो दाता।
पूजन प्रथम सदा करते हैं,
पहले ही सब ध्यान करें।
शुभारंभ सब करने को हम,
हांथ जोड़कर नमन करें।।

उस विद्याधर के कानों में
तुम्हारे जीवन का आनंद इतना विशाल होना चाहिए।
समस्या चूहों इतनी छोटी होनी चाहिए
जीवन को उसकी सूंड के लिए इतना फायदेमंद होना चाहिए और
जीवन में क्षण मोदक जितना मीठा होना चाहिए।
हे !लम्बोदर आप वाहन मूषक का और शीश गज का लगाये हो।
माता-पिता की सेवा करके प्रथम पूज्य केहला घर-घर विराजे हो।
हे!गजानन शांति और प्रेम दूत बन सबके घर गणेश चतुर्थी में आये हो।
जय गणेश जय गणेश देवा
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धिताय|
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते||

वक्रतुणंड महाकाय कोटिसूर्यगमप्रभ
निर्विध्र चूरू में देव सार्वकार्येषु सर्वदा
आप का एक दांत टूटा हुआ है
तथा आप की काया विशाल है
ओर आपकी आभा करोड़
सूर्य के समान है मेरे कार्यो
में आने वाली बाधाओं को सर्वदा दूर करें ।
ये है सिद्ध गणेश मंत्र,शक्तियां ऐसी
की भूलकर पास नहीं आएगी विपदा
प्रथम पूज्य भगवान गणेश के आवाहन के बिना कोई भी
मांगलिक और शुभ कार्य संबंध नहीं होते।
सनातन और वैदिक पूजन की बात की जाए
तो बिना श्रीगणेश के कोई भी काम का शुभारंभ नहीं होता।
जबलपुर के ज्योतिषियों का मानना है कि भगवान गणेश का
विधि-विधान से पूजन किया जाए तो वह मंगल फलदाई होते हैं।
वे अनिष्टकारी शक्तियों को नाश कर भक्त के भंडार भर देते हैं।
आइए उनके ऐसे ही मंत्रों और उनके अर्थ खुद जानते हैं जो सिद्धिदायक हैं।

तुम सब खुशियों का खज़ाना हो,,
हम सबके जीने का बहाना हो।।
ॐ गं गणपत्ये नमः
तुझपे विश्वास अब मुझे होने लगा है
मेरे मन को अब सकुन मिलने लगा है
श्रद्धा के भाव अब आने लगे हैं
दुख मेरे अब हरने लगे हैं
सुख अब घर आने लगा है
जब से बप्पा तु घर आया है
सकरात्मक शक्ति सन्ग लाया है