Download Shradhanjali Message in Hindi with Photo and Share With Friends and Family on Whatsapp, Instagram, Snapchat, Twitter and Facebook Status
परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !
अयंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !
एक व्यक्ति जो इस धरती से विदा लेता है,
वह वास्तव में कभी नहीं छोड़ता है,
क्योंकि वे अभी भी हमारे दिल में जीवित हैं,
हमारे माध्यम से, वे जीवित हैं। मेरी संवेदना।
बड़ा ही दुःखद समाचार मिला
इस दुःख से भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके परिवार को
शक्ति और साहस दे…. ॐ शान्ति
हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द का एहसास है
लेकिन समझ नहीं की क्या कहूं
ॐ शांति!
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.
सभी की आँखे तो नम होना जायज है,
आखिर देश ने एक सितारा खोया है,
पहचान ही ऐसा बनाया है उन्होंने सभी के दिलो में
कि उनके मौत पर सारा जहाँ रोया है.
श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे.
अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे कोरोना के समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे
ॐ शान्ति ॐ