Download Latest Images of Shardiya Navratri Wishes in Hindi and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update
आपको और आपके परिवार को
शारदीय नवरात्रि
की हार्दिक शुभकामनाएं
एवं बहुत बहुत बधाई….
जय माता रानी
🙏 ” मां ” 🙏
लिखा तो बहुत कुछ है मैंने
जो भी लिखा वो सब कम है
जब तक तेरे आंचल की छांव है
मेरे सिर पर
ज़िन्दगी में हमारी नहीं कोई ग़म है !!!!
नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !! ❣️
ज्ञान,चेतना,रचनात्मकता, और निर्माण की देवी
माँ दुर्गा इस नवरात्रि के पावन अवसर
पर सर्वस्व नारी जात को अधर्म और दुराचार के
खिलाफ आवाज उठाने की शक्ति अर्पण करें
ऐसी अंतरमन से प्रार्थना…….
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं
🙏🙏
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आप के परिवार को
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें ।
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
🙏🙏
आप सभी स्नेही बंधुओं को
मां भगवती शारदीय नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं
मां भवानी नवदुर्गा जी की असीम कृपा
आप सभी पर बनी रहे
मां भगवती सभी का मंगल करें शुभ नवरात्रि
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
भक्ति और उपासना के महापर्व
नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मातारानी आप सभी के जीवन में सुख-शांति,
समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
💐💐 ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। 💐💐
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें।
जय माता दी।
🙏🏻नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।🙏🏻
भक्ति और उपासना के महापर्व नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मातारानी आप सभी के जीवन में सुख-शांति,
समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।
Happy Navratri
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
🌹
शारदीय नवरात्रि पावन पर्व की हार्दिक बधाई।
🌹
आप और आपके परिवार पर
मातारानी की कृपा सदैव बनी रहे।
र में एक चलती बोलती लक्ष्मी पानी भरती है
अन्नपूर्णा बनके भोजन बनाती है
गृहलक्ष्मी बन कर कुटुम्ब सम्भालती है
सरस्वती बन कर बच्चों को शिक्षा देती है
दुर्गा बनकर संकटों का सामना करती है
कालिका, चण्डी बन कर घर का रक्षण करती है
उसकी पूजा ना सही परंतु स्त्री होने का सम्मान ज़रूरी है
देवी को मंदिर में ही नहीं अपने मन में भी बसाइए
मूर्ति के साथ जीवित स्त्री का भी आदर करें
इसी में नवरात्रि उत्सव का सही सार है 🙏
नवरात्र, सिर्फ़ नौ रातें नहीं अपितु जीवन की नवीन अथवा नई रात्रियाँ भी हैं। जीवन में काम, क्रोध, लोभ, मोह व अंधकार का समावेश ही घनघोर रात्रि के समान है जिसमें प्रायः जीव सही मार्ग के अभाव में भटकता रहता है। हमारे शास्त्रों में अज्ञान और विकारों को एक विकराल रात्रि के समान ही बताया गया है।
इन दुर्गुण रूपी रात्रि के समन के लिए व जीवन को एक नई दिशा, उमंग, नया उत्साह देने की साधना और प्रक्रिया का नाम ही नवरात्र है। माँ दुर्गा साक्षात ज्ञान का ही स्वरूप है ओर नवरात्र में माँ दुर्गा की उपासना का अर्थ ही ज्ञान रूपी दीप का प्रज्ज्वलन कर जीवन के अज्ञान के तिमिर का नाश करना है।
नवरात्रि सामान्य साधक के लिए शुद्धि के दिन है तो विशेष साधकों के लिए सिद्धि के दिन हैं। नवरात्र के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री अर्थात पर्वत राज हिमालय की कन्या के रूप में जन्मी माँ पार्वती का पूजन किया जाता है।