
सार्थक और प्रभावी
उपदेश वह है जो वाणी से नहीं,
अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है!!
Sarthak Aur Prabhavi
Updesh Wah Hai Jo Vani Se Nahi,
Apne Aacharan Se Prstut Kiya Jata Hai!! ~ Behavior Quotes in Hindi
तेरे जीवन का यह काफिला भी एक दिन
रुक जाएगा ‘ना रख अपने अंदर इतनी अकड़’
तेरे जीवन का भी सूरज एक दिन ढल जाएगा।
आप जो भी काम कर रहे हैं। उसे आप ईमानदारी
से कीजिए और अपने भविष्य को लेकर निराश
मत होइए क्योंकि आपके साथ चमत्कार कभी भी
हो सकता है।
चलते रहिए जब तक
सांसे ना रुक जाए।
संस्कार विहीन शिक्षा उस पुआल के आग की
तरह होता हैं जो तुरंत जलकर राख हो जाता है।
आपके लिए दो विकल्प हमेशा खुला रहेगा
पहला जो दुनिया कह रही है वह करो
दूसरा जो तुम्हारा दिल कह रहा है
वह करो अब चुनना तुमको है..