Cycle Par Nahi Baith Jata! Santa Aur Cycle Time Waqt Ki Kami Chutkule / Jokes in Hindi, Very Humorous Jokes in Hindi, Latest Collection of Santa and Banta Hindi Jokes With Images
संता साइकिल साथ लेकर भागा जा रहा था,
रास्ते में किसी ने कहा…
संता साहब चाय तो पीते जाओ…
संता:- अगर इतना ही टाइम होता तो,
साइिकल पर नही बैठ जाता….
Santa Cycle Sath Lekar Bhag Raha Tha..
Raste Main Kisi Ne Kaha:-
Santa Sahab Chai To Peete Jao…
.
.
Santa: Agar Etna Time Hota To..
Cycle Par Nahi Baith Jata…… 🙁
संता और बंता कई दिनों बाद मिले
संता कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।
बंता ने पूछा, “अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो
जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात है?”
संता ने कहा, “अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले
मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50 लाख रूपए छोड़ गए।”
बंता: तो इसमें बुरी बात क्या है?
संता ने कहा: और सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया
जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया।
बंता ने कहा: ये तो अच्छा हुआ।
बंता ने कहा: पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए।
बंता ने कहा: ये तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?
संता ने कहा: इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा।
संता और बंता एक चार इंजन वाले हवाई जहाज में यात्रा कर रहे थे
अचानक जहाज के नीचे की तरफ से जोर की आवाज आई
पायलट ने घोषणा की हवाई जहाज के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया है
इसलिये हमें अपनी गति कम करनी पड़ रही है अब हम लोग लगभग 1 घंटा देर से पहुंचेंगे!
कुछ देर बाद फिर जोर की आवाज आई
और उसके बाद पायलट ने घोषणा की
जहाज के दूसरे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया है
अब हम लोग लगभग 3 घंटे देरी से पहुंचेंगे!
कुछ देर बाद फिर एक आवाज हुई
और पायलट ने बताया कि अब जहाज लगभग 6 घंटे देरी से पहुंचेगा!
संता ने अपने बगल में बैठे बंता के कान में फुसफुसाया
यार ये तो हद हो गई, अगर चौथे इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया
तो क्या हम पूरा दिन आसमान में (हवा में) ही लटके रहेंगे?