समंदर बनके क्या फायदा…
अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनों
जहां शेर भी पानी पीता है और बकरी भी!!
मगर सर झुका के!
Samundar Banke Kya Fayda…
Agar Banna Hai To Us Talaab Ki Tarah Bano..
Jahan Sher Bhi Pani Peeta Hai Aur Bakri Bhi..
Magar Sir Jhuka Kar…!!
गुस्सा तूफान की तरह होता है,
जिस तरह तूफान मंदिर में जल रहे दीपक को
भी बुझा देता है, ठीक उसी तरह गुस्सा हमारी
अच्छी बातों को खत्म कर देता है
इसलिये गुस्से से बचना चाहिए!
दिल के तालाब पर उम्मीदें
पानी पीने आती है…
साजिश है या कोई हादसा,
पानी पीते ही मर जाती है!
वक़्त आने पर करा दूंगा हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है!
एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है,
ठीक हो वैसे ही एक नेगेटिव विचार आपके पूरे
दिन को खराब करने की ताकत रखता है!