
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है
और
असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती है
Safalta Tumhra Parichaye Duniya Se Karwati Hai
Aur
Asafalta Tumhein Duniya Ka Parichaye Karwati Hai
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
सत्य का सामना कीजिये
इस झूठ की दुनिया में ईश्वर सत्य है
बाकी सब झूठ……
सत्य के पक्ष में हमेशा रहिये…
सत्य का दामन कभी मत छोड़िये
संसार में अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए न जाने कितने लोग झूठ बोलते है…
पर सच के अपने रास्ते है बाहर आने के इसलिए सच को झूठ के पैमाने में कभी मत तोलिए…
चाहे लाख कठिनाइयां आये रास्ते में
डट कर मुकाबला कीजिये….
सत्य कर देता है बुलंद हौसलों को
ना जाने कितना फरेब है जमाने में
मत डरिये संघर्ष करने से सत्य का रास्ता
ही ले जाएगा सफलता की ओर….
नकारात्मकता लाख खींचे चाहे अपनी ओर…
सफलता की रोशनी मचा देगी संसार में शोर……