Safal Hone Ke Liye Safalta Ki Iccha!!

Safalta Asafalta Failure Motivational Success Quotes in Hindi
Safalta Asafalta Failure Motivational Success Quotes in Hindi

सफल होने के लिए सफलता की इच्छा
असफलता के डर से ज्यादा होनी चाहिए!!

Safal Hone Ke Liye Safalta Ki Iccha..
Asafalta Ke Dar Se Jyda Honi Chahiye..!!


असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो,
कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो।
जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम,
संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम।
किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती


सत्य का सामना कीजिये
इस झूठ की दुनिया में ईश्वर सत्य है
बाकी सब झूठ……
सत्य के पक्ष में हमेशा रहिये…
सत्य का दामन कभी मत छोड़िये
संसार में अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए न जाने कितने लोग झूठ बोलते है…
पर सच के अपने रास्ते है बाहर आने के इसलिए सच को झूठ के पैमाने में कभी मत तोलिए…
चाहे लाख कठिनाइयां आये रास्ते में
डट कर मुकाबला कीजिये….
सत्य कर देता है बुलंद हौसलों को
ना जाने कितना फरेब है जमाने में
मत डरिये संघर्ष करने से सत्य का रास्ता
ही ले जाएगा सफलता की ओर….
नकारात्मकता लाख खींचे चाहे अपनी ओर…
सफलता की रोशनी मचा देगी संसार में शोर……


ज़िन्दगी की वही नीति है
जो हारता है उसी को जीत मिलती है


तेरी ना कामयाबी का
और मेरी कामयाबी का
एक ही कारण है।
तुझे अमीर बनना था ।
और मुझे मिशाल।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top