
ज्ञान, गुण, बल और भक्ति
अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते है!
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।
जय कपीश तिहूँ लोक उजागर।। ॐ
Gyan, Gun, Bal, Aur Shakti
Agar Saralta Se Ek Jagah Rah Sakte Hain,
To Aise Prani Sadhu Jagat Main Hanuman Kehlate Hai!
Hanuman Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye!

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
आपको हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की.