Get Best Positive Thinking Quotes by Sadhguru Jaggi Vasudev in Hindi With Images You Can Free Download and Share With Friends on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update
एक साधारण इंसान के जीवन की यात्रा
गर्भ से शुरू होकर कब्र तक जाती है।
जबकि एक जागरूक इंसान की जीवन,
गर्भ से शुरू होकर मुक्ति की तरफ जाता है।
ज्यादातर लोग पंछी की तरह पिंजरे में रहते हैं।
पिंजरे का दरवाजा तो खुला है।
लेकिन वह पिंजरे में इतने व्यस्त हैं कि
कोई और संभावना उन्हें दिखती ही नहीं।
कृष्ण सबसे रंग-बिरंगे अवतार हैं,
एक अदम्य बालक, एक मनमोहक प्रेमी,
एक बजरदस्त पराक्रमी योद्धा,
एक चतुर राजनेता और सबसे
उच्चहोटि के एक योगी
हर चीज को ऐसे देखना जैसी कि वो है,
आपको जीवन को सहजता से जीने की शक्ति और क्षमता देता है।
डर और चिंता आपकी कल्पना
के बेकाबू होने का नतीजा है .
आप एक ऐसी स्थिति से दुखी हो रहे हैं
जो शायद कभी घटीत ही न हो!
जीवन आपके बाहर नहीं है।
आप खुद जीवन हैं।
बहुत से लोग भूखे हैं,
इसलिए नहीं की भोजन की कमी हैं।
ऐसा इसलिए हैं क्योकि
मानव ह्रदय में प्यार और दुलार की कमी है।
ध्यान करने से जब आपको यह अहसास होता है
कि आपकी कई सारी सीमाएं हैं,
और वो सब स्वयं आपकी बनाई हुई हैं,
तभी आपके अंदर उन्हे तोड़ने की चाहत पैदा होगी।
मेरी कामना है कि आपके सपने सच न हों।
आपके साथ ऐसी चीज़ें हों,
जिनके बारे में आपने कभी सपने में भी न सोचा हो।
अचेतन की स्थिति से ही भय पैदा होता हैं,
भयभीत होकर आप खुद को सुरक्षित नहीं रख सकते,
केवल सचेतन होकर ही हालातों को नियंत्रित किया सकता हैं।
Sadhguru Jaggi Vasudev Quotes Hindi
ध्यान कोई कार्य नहीं,
एक गुण है!
आपकी ख़ुशी, दुःख, पीड़ा और आनन्द आपके भीतर ही पैदा होता है।
तो कम से कम ये सब चीजे आपके अनुसार पैदा होने चाहिए।
जीवन में सबसे खूबसूरत क्षण,
वे होते हैं जब आप अपनी खुशी व्यक्त कर रहे होते हैं,
न कि जब आप ख़ुशी खोज रहे हों।
आप वास्तव में जागरूक हो सकते हैं
और जीवन के हर हिस्से का आनंद ले सकते हैं
यदि आप लगातार जानते हैं कि आप नश्वर हैं।
ध्यान अपने अस्तित्व की
खूबसूरती को जानने का एक तरीका है।
भौतिकता से परे जाने में ही रूपांतरण हैं.
जहाँ पर आप अभी हैं, वहां से जब आप सतत ऊपर उठते रहते हैं,
तो एक दिन आप बहुत गहराई में रूपांतरित हो जायेंगे.