![Najdikiya Shayari in Hindi for Lovers Najdikiya Shayari in Hindi for Lovers](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2020/06/Najdikiya-Shayari-in-Hindi-for-Lovers.jpg)
रखा करो नज़दीकियां,
जिंदगी का भरोसा नहीं…
फिर कहोगे चुपचाप चले गए
और बताया भी नहीं…
Rakkha Karo Najdikiya,
Zindagi Ka Bharosha Nahi…
Phir Kahoge Chupchap Chale Gaye,
Aur Bataya Bhi Nahi!!
![Najarandaj Karne Ki Shayari in Hindi Status Najarandaj Karne Ki Shayari in Hindi Status](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2020/06/Najarandaj-Karne-Ki-Shayari-in-Hindi-Status.jpg)
हद से ज्यादा बढ़ चुका है तेरा नजरअंदाज करना
ऐसा सलूक भी ना करो की हम भूलने पर मजबूर हो जाये…
Hud Se Jyda Badh Chuka Hai,
Tera Najarandaj Karna,
Aisa Saluk Bhi na Karo Ki Hum,
Bhulne Par Majboor Ho Jaye!!
सुना है वो आने वाली है अपना प्यार लें कर..
मैं भी खड़ा रहुगा उसके दीदार मे कोहिनूर का हार लेकर..!
रात आ गयी पर अँधेरा बाकी
रात होने तक सवेरा साक़ी
तुम रहना जरा संभल कर, यूँ पर्दानशीं ना हो जाना…..
नजरों में गिर जाओ भले, नजरों से न गिर जाना….
Sad Love Shayari in Hindi Status for Lovers
आरोप हवा पर लगा कर,
दीया खुद के जिम्मेदारी से मुक्त हुआ!!
यहां शाम-ओ-सहर अच्छा नहीं है
न राही, रहगुज़र अच्छा नहीं है ।
थी मजबूरियां जो घर को छोड़ आए
पता तो था शहर अच्छा नहीं है ।।
जनाज़ा ले कर गुज़रना मेरा उनकी गली से
सिर्फ़ इत्तिला करने से उन्हें यकीं नहीं होगा
हर रिश्ते की एक उम्र होती है,
पानी का बोझ बादल कब तक सहे।
किसकी मौजूदगी है कमरे में
इक नई रौशनी है कमरे में
इस क़दर ख़ामुशी है कमरे में
एक आवाज़ सी है कमरे में
कहानी का तेरी मैंने यक़ीं तो कर लिया लेकिन
हक़ीक़त एक दिन फिर से तिरी आँखों से पूछूँगा
लुटा कर मोहब्बत अपनी..सरेआम बैठे हैं
सुकून तो मिला होगा ना तुम्हें
लो-आज़ हम बर्बाद बैठे हैं !