सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योकि इस राह पर भीड़ कम होती है।
Sachai Ke Raste Par Chalna Fayde Ki Baat Hoti Hai,
Kyun Ki Is Rah Par Bheed Kam Hoti Hai..!!
दोपहर तक बाजार में बिक गया
हर झूठ और मैं सच को लेकर
शाम तक बैठा रहा..!
दुनिया मे झूठ धीरे से भी
बोलोगे तो सब सुन लेगें
मगर सच चिल्लाने पर भी कोई
नही सुनता।।
हर कोई मिलता है यहाँ,
पहन के सच का नकाब,
कैसे पहचाने कोई,
कौन है अच्छा कौन खराब ।
सीख न सका मैं मीठे झूठ बोलने का हुनर
कड़वे सच से न जाने कितने रूठ गए..!