सच्चा प्रेम ईश्वर की तरह है!!
चर्चा उसकी सब करते हैं, पर देखा किसी ने नहीं…!!
Sacha Prem Ishwar Ki Tarah Hai,
Charcha Uski Sab Karte Hai,
Par Dekha Kisi Ne Nahi…
मैं भूल गई हूँ, उसे अब याद नहीं करती।
ये झूठ मैं हर रोज़ ख़ुद को बोलती हूं।।
प्रेम तो यहाँ हर किसी ने किया…
फिर भी देखो कितना फर्क रहा….
दिल रोया इश्क़ में
और टूटकर बिखर गया…
.
.
.
कलम ने हिम्मत की… उठी…
चली अथक वो मीलों तक…
और पूरा का पूरा एक प्रेमग्रंथ रच दिया…..
आज भी लोग पूछते हैं,
मोहब्बत में नशा कितना है।
जो खुद मदहोश है वो कैसे,
बताये की होश कितना है।
आधी उम्र मोहब्बत से दूर भागे हम
बाकी की आधी, मोहब्बत हमसे…
हिसाब बराबर.
होते है हादसे सब के साथ,
एक बार मोहब्बत मुझे भी हुई थी!!
हर शक्स का चेहरा कुछ
बाते छुपाना जानता है
बता नहीं पाता फिर
भी मुस्कुराना जानता है!
“You, without me, can still beat.
I, without you, can never!”
It hurts not because we can’t let go.
It hurts because we know we can.
मुझे मना लेना
मैं तेरी चौखट पे कल आया था, धड़कते दिल से दरवाजा खटखटाया था
तूने अंदर बुलाया मैं नहीं आया था, चाय जो पूछा तो हाँ न कह पाया था
दिल से मजबूर मैं फिर आऊँगा, फिर से कोई बहाना बनाऊंगा
आज भी तुम चाय को पूछोगी, मैं शर्माऊँगा और मेरी ना ही होगी
कहूँ अगर कि मैं चाय नहीं पीता, कॉफ़ी ही पी लो तुम ये कहना
मैं कुछ भी कहूँ तुम मना लेना, बन गयी है कह के पिला देना
मैं कहूँ कि गर्मी है आज बहुत, नींबू का शर्बत ही तू बना लेना
ना कितना भी करूँ मना लेना, मुझे पीना है कह के पिला देना
मिन्नते करना मैं रुक जाऊँगा, दो पल साथ रह के खुल जाऊँगा
अपनी यादों से दिल बहलाऊँगा, अपनी बातों से बहुत हँसाऊँगा
शर्मिला हूँ पर मन का सच्चा हूँ, मिलने मिलाने में जरा कच्चा हूँ
जवानी की दहलीज पे बच्चा हूँ, सीधा सादा सा हूँ बड़ा अच्छा हूँ
तू मिले ज़िन्दगी संवर जाएगी, ज़िन्दगी खुशियों से भर जाएगी
मोहब्बत की कली खिल जाएगी, मांगी है जो मन्नत वो मिल जाएगी
wonderful full qoutes