Great Collection of Best Famous Hindi Quotes and Sayings on Truch, Sach, Satya Vachan With Images for Facebook and Whatsapp Status Update Anmol Vachan Status

सच बोलना तो दूर रहा,
आजकल लोग
सच सुनना भी पसंद नहीं करते!
Sach Bolna To Door Raha,
Aajkal Log Sach Sunna Bhi
Pashand Nahi Karte!!

आसमानों से फ़रिश्ते जो उतारे जाएं,
वो भी इस दौर में सच बोलें तो मारे जाएँ!

यकीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच बोलने वाले को तो,
हर बात साबित करनी पड़ती है!

झूठ वाले कही से कही पहुंच गये,
और मैं था कि सच बोलता रह गया!

सच बोलना दुनिया का
सबसे आसान काम है,
पर आज सबसे जटिल बन गया है!
अगर आप सच बोलने का शौक रखते हैं,
तो अकेले रहने की हिम्मत भी रखिए!
झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,
डुबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने!
कुछ लोग नाराज है हमसे,
पता नहीं हमने क्या गलत किया,
शायद हमने सच को सच कहा
यही गलत किया!

कितना गुस्सा आता है ना,
उस वक्त जब कोई आपसे
झूठ बोले और आपको सच पता हो…

रिश्ते में पारदर्शिता इतनी हो की
सच पूछने की जरूरत ना पड़े,
और भरोसा इतना हो की
झूठ बोलने की जरूरत ना पड़े!
बहुत मुश्किल है जिन्दगी,
क्योंकि झूठ कहो तो
खुद को परेशानी
सच कहो तो सबको परेशानी!
Also Read This
जब तक सच जूते पहन रहा हो! Sach Jhooth Quotes in Hindi
Jhoot Bhi Badi Ajeeb Chij Hai!! Speaking Lies Quotes in Hindi