
सबसे खुश व्यक्ति वह है,
जो दूसरों की खुशी को बढ़ावा देता है!!
Sabse Khush Viyakti Wah Hai
Jo Dusron Ki Khushi Ko Badhawa Deta Hai!! ~ Happiness Quotes
वो अमीर सिर्फ मुस्कुरा रहा था, कागजी नोट उड़ा कर…
वो गरीब कितना हँस रहा था, कागजी पतंग उड़ा कर…!!
मै आजकल हर हाल में खुश हूँ, रिश्ता झूठा हो
या सच्चा..रिश्ता तो है इसी बात पर खुश हूँ😌
कोई नाराज है मुझसे तो उसके इस अंदाज खुश हूँ
और कोई हँसता है देखकर तो उसकी हंसी मे खुश हूँ
जिसको पा नही सकती तो उसको सोचकर ही खुश हूँ
जिसको देख नही पाती उसकी आवाज़ से ही खुश हूँ
बीता हुआ कल जा चुका है यू ही उसकी याद आती है
अब आती तो है रोज मै इस बात से ही खुश हूँ
मेरी जिन्दगी की पहेली का जवाब मिलेगा तो सही
अगर ना मिला तो मै तो उलझे सवालों मे ही खुश हूँ 😌
मेरी ख़ुशी सिर्फ उससे जुड़ी है
उस बेखबर को इस बात की खबर अब जा के हुई है।।