
सभी शक्तियां आपके अंदर है,
आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते है…
– स्वामी विवेकानंद
Sabhi Shaktiya Aapke Ander Hai,
Aap Kuch Bhi Aur Sab Kuch Kar Sakte Hai!!
~ Swami Vivekananda
तुम ही भविष्य की बुनियाद हो।
तुम्हारी प्रत्येक गतिविधि समाज को अंदर तक प्रभावित करती है।
इसलिए अपनी ऊर्जा को सकारात्मक मोड़ देकर, आदर्श स्थापित करें।
न कि कुछ लोगों के स्वार्थ की बलि चढ़ें।
तुम तो भविष्य की आश हो।
उस आशा को निराशा में न तब्दील होने दें।
सत्य और निर्भीकता की ज्योति
जिसने करी थी प्रज्ज्वलित
भारतीय संस्कृति के सम्मान को
जिसने बनाया विश्वव्यापी
सांसारिक मैल ना कभी छू पाया
जो रहा कीचड़ में कमल जैसे
न मोह रहा कभी देह का, ना माया का
वो युवा संन्यासी ओजस्वी था कर्म से
था निर्लिप्त इंद्रियों के जाल से
युवाओं के प्रणेता को
शत शत नमन…..
कोटिशः नमन….