सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! Republic Day Wishes in Hindi

दोस्‍तों, आप इस पोस्‍ट में गणतंत्र दिवस के पर्व के लिए 30+ चुन्निंदा बधाई संदेश प्राप्‍त करके अपने दोस्‍तों एवं रिश्‍तेदारों को भेज कर Republic day of india Wishes in Hindi में शुभकामनाएं दे सकते हैं।

इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर,
अतीत का सम्मान करें, और वर्तमान का जश्न मनाएं
और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए
एक आशाजनक भविष्य का निर्माण करें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Wish You All A Very Happy Republic Day India Wishes in Hindi
Wish You All A Very Happy Republic Day India Wishes in Hindi

सभी को गणतंत्र दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं!
इस महत्वपूर्ण दिन को
राष्ट्रीय एकता और समर्पण के साथ मनाएं!


Veero Ka Balidan Viyarth Na Jaye Happy Republic Day Wishes in Hindi
Veero Ka Balidan Viyarth Na Jaye Happy Republic Day Wishes in Hindi

हमारे वीरों का बलिदान कभी व्यर्थ न जाए,
एक साथ मिलकर एक बेहतर भारत बनाएं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


देश के संविधान को सलाम,
स्वतंत्रता संग्रामियों को सलाम;
उनकी कुर्बानियों से है आजादी का भव्य हर कदम,
उनके संघर्षों का हर एक पल हमारा अभिमान।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


हिन्दुस्तान के लिए करोड़ों प्राण न्योछावर
कोई आंख उठाकर न देखे मेरे हिन्दुस्तान को
इसके लिए तो तन-मन सब न्योछावर
Happy Republic Day


Download Free Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi
Download Free Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi

आपको देशभक्तिपूर्ण
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तिरंगा आपके दिलों में हमारे अविश्वसनीय राष्ट्र के प्रति गर्व और प्रेम भर दे।


Get Best Gantantra Diwas Happy Republic Day Wishes in Hindi
Get Best Gantantra Diwas Happy Republic Day Wishes in Hindi

स्वतंत्रता ईश्वर की ओर से मिला एक अद्भुत उपहार है।
हमारा राष्ट्र सदैव स्वतंत्र और समृद्ध रहे।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


वतन हमारा ऐसा कि कोई न छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए,
दिल एक और एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Free Download Happy Republic Day Gantantra Diwas Images in Hindi
Free Download Happy Republic Day Gantantra Diwas Images in Hindi

वो देश ही क्या जो अपने शहीदों को याद ना करे,
और वो तिरंगा ही क्या जो अपने देश पर गर्व ना करे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


De Salami Is Tirange Ko Republic Day Wishes Shayari in Hindi
De Salami Is Tirange Ko Republic Day Wishes Shayari in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


तिरंगे की शान में
हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है !
ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो सिर्फ एक बात का गर्व हैं,
मैं भारत का हूँ और भारत मेरा है!


न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के
आदर्शों का प्रतीक हमारा तिरंगा
हमेशा ऊंचा लहराता रहे।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


स्वतंत्रता की गूंज और एकता का गान
आपके दिलों में हमेशा गूंजता रहे।
आपको आनंदमय और सार्थक
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए
हमारे बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें
और उनका सम्मान करें।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!


Gantantra Diwas Ki Badhai Ho Shayari Quotes in Hindi Status
Gantantra Diwas Ki Badhai Ho Shayari Quotes in Hindi Status

गणतंत्र दिवस की बधाई हो,
यह दिन हमें अपने कर्तव्यों को याद दिलाए,
हमेशा अपने देश की सेवा में,
हर कदम में उसका सम्मान बनाए रखें।
रिपलब्कि डे की शुभकामनाएं


मेरे मुल्क की अपनी-अलग पहचान है,
यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है,
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है
क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है.
Happy Republic Day


26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आज,
आइए हम अपने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के
महत्व को याद करें जो हमें एक राष्ट्र के रूप में बांधते हैं।


Happy Republic Day Shayari Greetings in Hindi Wishes Status
Happy Republic Day Shayari Greetings in Hindi Wishes Status

मन में स्वतंत्रता, दिल में विश्वास,
आत्मा में यादें, शब्दों में शक्ति,
हमारे रक्त में पवित्रता, हमारी नसों-नसों में गर्व,
हमारे दिल में जोश के साथ आइए
गणतंत्र दिवस पर देश को प्रणाम करें।


हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सबको अभिमान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Aaj Phir Hamra Tiranga Lehrayega Happy Republic Day Wishes in Hindi
Aaj Phir Hamra Tiranga Lehrayega Happy Republic Day Wishes in Hindi

आज फिर हमारा तिरंगा
आसमान में शान से लहराएगा
और हम सबको गर्व से भर देगा।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
घर घर पर तिरंगा लहराओ…
जय हिन्द जय भारत


Aaj Ka Din Veeron Ke Naam Republic Day Wishes Quotes in Hindi
Aaj Ka Din Veeron Ke Naam Republic Day Wishes Quotes in Hindi

आज का दिन उन वीरों के नाम है
जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
गणतंत्र दिवस की बधाई!


कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


सारे संसार मे गूंज रही है हमारे भारत के गौरव की कहानी
गर्व है हमे कि हम है हिंदुस्तानी।
Happy Republic Day


Gantantra Diwas Quotes Happy Republic Day Wishes in Hindi Status
Gantantra Diwas Quotes Happy Republic Day Wishes in Hindi Status

ऐसे देश में जन्म लेने पर गर्व है
जो संस्कृति और विरासत में इतना समृद्ध है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!


देश के लिए काम करना हमारी जिम्मेदारी है।
गणतंत्र दिवस पर यही प्रण लें कि हम
अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाएंगे!


बहुत साल पहले,
हमने नियति से वादा किया था और अब समय आ गया है कि
हम अपना वादा पूरा करें…
आधी रात को, जब दुनिया सो रही होगी,
भारत जीवन और स्वतंत्रता के साथ जागेगा।
– जवाहरलाल नेहरू


अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए
दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए
एक बार मरकर देखो वतन के लिए
तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए
Happy Republic Day


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आइए अपने महान राष्ट्र की उपलब्धियों का जश्न मनाएँ
और प्रगति और एकता से भरे भविष्य की आशा करें।


देश के वीर जवानों की होली याद है,
क्या-क्या हुआ था हम सबके साथ सब का हिसाब है।
स्वतंत्रता मिली थी मुश्किल से
गणतंत्र है हमारा अधिकार, जिसका जवाब है।


हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है,
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


देशभक्ति की इस भावना को हमेशा बनाए रखें,
ताकि हमारा देश हमेशा सुरक्षित और समृद्ध हो।
गणतंत्र दिवस की बधाई!


Hindustan Hamara Hai Hamari Shaan Hai Happy Republic Day Wishes in Hindi
Hindustan Hamara Hai Hamari Shaan Hai Happy Republic Day Wishes in Hindi

दिल एक है जान एक है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है
यह शान है हमारी…
Happy 26th January


वीर सेनानियों को हमारा सलाम,
जिनकी वजह से हमें यह गणतंत्र मिला।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

Also View This

35+ Republic Day of India Wishes Shayari Quotes in Hindi Status

प्यार करना है तो वतन से करो!! Republic Day Wishes in Hindi



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top