रोटियाॅं उन्ही की थालियों से कूड़े तक जाती है,
जिन्हें पता नहीं होता भूख क्या होती है!
Rotiya Unhi Ki Thaliyo Se Kude Tak Jati Hai,
Jinhe Pata Nahi Hota Ki Bhookh Kya Hoti Hai!
कार्यक्रम में होती है अन्न की बर्बादी,
जरा सोचें कितनी होती है नुकसानी!
अन्न की बर्बादी न करें,
बचे हुए भोजन का सदुपयोग करें!
हर पाँच सेकंड में,
एक बच्चा भूख से मर जाता है,
कृपया भोजन बर्बाद न करें!
आओ,
हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा
नियम लाएँ, बचा हुआ अच्छा भोजन
जरूरतमंदों तक पहुँचाए!
कचरे में फेंकी गई रोटियां
रोज ये बयां करती है कि
पेट भरते ही इंसान अपनी
औकात भूल जाता है!
मगन था मैं सब्जी में कमी निकलने में,
और कोई भगवान से सूखी रोटी का
शुक्र मना रहा था!
Also Read This
पेट की भूख ने जिंदगी के! Hunger Bhookh Quotes in Hindi
सो गए गरीब के बच्चे! Bhukhe Bache Hungry Child Quotes in Hindi